यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को दिल्ली ले गई ईडी

इस खबर को सुनें

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को दिल्ली ले गई ईडी

दिलबाग सिंह के भाई राजेंद्र उर्फ राजा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ईडी ने किया दिलबाग सिंह को गिरफ्तार उन्होंने कहा कि उनके भाई की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। ईडी  द्वारा उन्हें जो कागज दिए गये हैं उनमें किसी भी प्रकार की राशि की रिकवरी नहीं है जबकि मीडिया में 5 करोड बरामद होने की बातें कही गई है जो गल्त हैं। इसके अलावा जो हथियारों की बात है वह हमने विभाग को कागज दिए हुए हैं जहां से शराब बरामद हुई है उससे भी दिलबाग सिंह का कुछ लेना देना नहीं है। राजेंद्र सिंह उर्फ राजा ने कहा कि राजनीति से प्रेरित हाेकर ही उनके यहां वर्ष 2019 वर्ष 2021 और अब रेड की गई।

बता दें कि  पूर्व विधायक एवं खनन कारोबारी दिलबाग सिंह के यहां पांच दिन चली रेड में ईड़ी ने दावा किया था कि दिलबाग सिंह और उसके सहयोगियों से  5 करोड़ रुपये, सोने के तीन बिस्कुट व अवैध हथियार मिले हैं।

 f

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे