वेंडिंग जोन में फल व सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की तैयारी, सीएसआई ने लिया जायजा
लाइसेंस धारक स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगी प्राथमिकता, जल्द किए जाएंगे शिफ्ट
जगाधरी क्षेत्र से सड़क किनारे व भीड़ वाले एरिया में खड़े रेहड़ी वालों को पहले किया जाएगा शिफ्ट
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय)नगर निगम द्वारा जगाधरी के प्रकाश चौक के पास स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनकर तैयार हो गया है। नगर निगम ने इस वेंडिंग जोन में फल, सब्जी व अन्य स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को सीएसआई सुनील दत्त व अन्य ने वेंडिंग जोन का जायजा लिया। जल्द ही जगाधरी क्षेत्र में सड़क किनारे, चौकों व भीड़ वाले क्षेत्रों में खड़े स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। जिन वेंडर्स के पास लाइसेंस है, केवल उन्हें ही वेंडिंग जोन में जगह दी जाएगी। बिना
लाइसेंस वाले स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में जगह नहीं मिलेगी। सीएसआई सुनील दत्त ने क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने सफाई दरोगा व कर्मचारियों को वेंडिंग जोन की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन एक में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य प्रगति पर है। जोन में सभी वार्डाें में सफाई व्यवस्था बेहतर हो, सभी मार्गाें के किनारे अतिक्रमण मुक्त हो, शहर में सभी व्यवस्थित तरीके से हो, इसको लेकर नगर निगम प्रयासरत है। शहर की यातायात व्यवस्था व सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए मेयर मदन चौहान के निर्देशों पर नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों पर खड़ी होने वाली रेहड़ियों के लिए अलग-अलग वेंडिग जोन बनाए जा रहे हैं। नगर निगम ने जगाधरी के प्रकाश चौक के पास, गणेश नगर, संत निरंकारी सत्संग भवन के सामने, मॉडल टाउन में वेयर हाउस के पास, शहर थाना यमुनानगर के सामने स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनवाए हैं। संत निरंकारी सत्संग भवन के सामने फ्रूट वेंडिंग जोन व रेलवे स्टेशन के
पास बनी फ्रूट मार्केट में फल बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट किया जा चुका है। इसके अलावा थाना शहर यमुनानगर के सामने बने फूड वेंडिंग जोन में नॉनवेज, भोजन बनाने व अन्य खाने का सामान बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा जगाधरी के गणेश नगर, प्रकाश चौक व मॉडल टाउन में बने स्ट्रीट वेंडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। जल्द ही इन स्थानों पर शहर की सड़कों किनारे खड़े रेहड़ी वालों को शिफ्ट किया जाएगा। जिन वेंडर्स के पास लाइसेंस है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। वेंडिंग जोन में पानी, लाइट व शौचालयों की व्यवस्था की गई है। यहां एक ही स्थान पर लोगों को उनकी जरूरत का सामान मिलेगा। प्रकाश चौक के पास बनाए वेंडिंग जोन में जल्द ही स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट जाएगा। इसको लेकर आसपास सड़क किनारे खड़े स्ट्रीट वेंडर्स को निर्देश दिए गए है। वहीं, संबंधित सफाई निरीक्षकों व दरोगों को भी जल्द से जल्द स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि हमारा शहर सुंदर व व्यवस्थित नजर आए।