यमुना टाइम्स ब्यूरो
बहादुरगढ़ :हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर खड़ी गाड़ी से एक लावारिस बैग मिला। जिसके अंदर 2 दिन की नवजात बच्चे का शव मिला। सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहादुरगढ़ के गांव डाबोदा कलां निवासी नरेश का मकान फिरनी पर बना हुआ है। नरेश ने रोजाना की तरह अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी। मंगलवार की सुबह जब उठे तो उनकी गाड़ी के बोनट पर एक बैग रखा मिला।