इस खबर को सुनें
रामानुज जी की जयंती पर गणित क्विज का आयोजन किया
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीप)दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी में गणित के पर्याय श्री निवास रामानुजन की 135 वीं जयंती (मैथ्स) प्रश्नोंत्ररी (क्विज़) का आयोजन किया गया । जिसमे शहर के विभिन्न स्कूलों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।
गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुना नगर की गणित विभागाध्यक्ष श्रीमती गुरविंदर कौर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।
इस प्रतियोगिता में सात राउंड हुए, जिसमें प्रथम स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल जगाधरी , द्वितीय स्थान पर सैक्रेट हार्ड कांवेंट स्कूल यमुना नगर, तृतीय स्थान एस. डी. पब्लिक स्कूल जगाधरी ने प्राप्त किया। मुख्यातिथि श्रीमती गुरविंदर कौर ने बच्चों को आज के समय में मैथ्स की गुणवत्ता समझाते हुए इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में अपनी सहमति जताई। प्राचार्य श्रीमती पारूल कुमार ने सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापको और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।