मीडिया सेंटर के हालात खराब, पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

इस खबर को सुनें

मीडिया सेंटर के हालात खराब, पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राज कुमार शर्म) डीआईपीआरओ आफिस में बनाए मीडिया सेंटर को लेकर प्रैस क्लब ऑफ डिस्टिक यमुनानगर ने पत्र डीआईपीआरओ को सौंपा ।

प्रधान प्रभजीत सिंह ने लक्की ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों के हित में फैसला लेते हुए उनके लिए मीडिया सेंटर की सौगात दी थी । लेकिन यहां पर अब सुविधाओं का अभाव है । क्योंकि रख रखाव ठीक नहीं हो रहा है । इससे पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । पत्रकारों के लिए लगाए गए कंप्यूटर खराब हो चुके हैं । हजारों रुपए की एलसीडी लगाई गई थी, लेकिन वे खराब हो चुकी है । शौचालय की सही सफाई नहीं होती । गंदगी का आलम है । उनका कहना है कि इन समस्याओं का समाधान कराया जाए । जिससे पत्रकारों को सरकार के बनाए मीडिया सेंटर का लाभ मिल सके ।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह लकी ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर देने के साथ-साथ उनकी पेंशन लगाने जैसे कई तोहफे पत्रकारों को दी है लेकिन यमुनानगर में मीडिया सेंटर की दयनीय हालत के साथ-साथ प्रशासन की ओर से हर महीने होने वाली प्रेस वार्ता लंबे समय से बंद पड़ी है इसे फिर से बहाल किया जाए मीडिया सेंटर का नवीनीकरण कराया जाए पत्रकारों के लिए कोच बस की व्यवस्था की जाए ताकि कहीं दूर दराज के क्षेत्रों में जाने पर वह आसानी से कवरेज कर सकें मीडिया सेंटर में सर्दियों के लिए रूम हीटर की व्यवस्था की जाए सर्दियों में बाहर बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियों की व्यवस्था की जाए । मौके पर महासचिव हरीश कोहली, सर्वजीत बाबा, प्रदीप शर्मा, सुमित ओबरॉय, राकेश भारतीय, सुनील गुर्जर, सतीश धीमान, राहुल सहजवानी, लोकेश अरोड़ा, परवेज खान, अंशु अरोड़ा, कुलभूषण सैनी, राजीव जोली आदि मौजूद थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे