अग्रवाल महिला संगठन ने मनाया मानव अधिकार दिवस

इस खबर को सुनें

’यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर ( राकेश भारतीय)अग्रवाल महिला संगठन की टीम ने हुड्डा स्थित लघु सचिवालय में मानव अधिकार दिवस मनाया ।

 

महिला वक़ील मोनिका ने संगठन की महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है ।सब पहले 8 दिसंबर को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणा पत्र को अधिकारिक मान्यता दी गई थी |जिसमें भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक मनुष्य को कुछ विशेष अधिकार दिये गये हैं |इन विशेष अधिकारों की विस्तृत जानकारी महिला वक़ील ने संगठन की महिलाओं को दी और यह भी बताया कि इसकी जानकारी पर हर एक व्यक्ति को अवश्य होनी चाहिए ।मानव अधिकार से तात्पर्य उन सभी अधिकारियों से है जो व्यक्ति के जीवन ,स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं ।इन अधिकारों के पालन के लिए भारत सरकार द्वारा 12अक्तूबर 1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया था |

इसमें बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार के अधिकार और स्वतंत्रता दी गई है |नस्ल, लिंग, भाषा ,रंग, धर्म, राजनीति आदि जैसी बातों पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है |यदि कोई भेदभाव करता है तो अदालत उसे दंड एवं सज़ा देने के लिए अधिकृत हैं |

 

इन सभी अधिकारों की विस्तृत जानकारी इस कार्यक्रम में महिलाओं को दी गई |कार्यक्रम में संगठन की प्रधान रितु गुप्ता ,शिप्रा गर्ग ,पूनम ,रेनू जिंदल ,मिनी,मोनिका इत्यादि उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे