हरियाणा में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी बनेगी

इस खबर को सुनें

वन एवं शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल के प्रयास लाए रंग जंगल में बनेगी सफारी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा लेकिन काश यह सफारी यमुनानगर के कलेसर के जंगलों में बनती……

चंडीगढ़कवँरपाल शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रैस वार्ता

हाल ही में किए गए दुबई दौरे को लेकर कर रहे बातचीत

कहा एक हफ्ते में दो बार दुबई जाना हुआ

हरियाणा में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी बनेगी

10 हजार एकड़ जमीन जिसमे 6हजार एकड़ गुरुग्राम और 4 एकड़ नूह में जंगल सफारी बनाई जायेगा

10 हजार एकड़ में सफारी अभी तक एशिया में कही नहीं है।

बड़े छोटे हर प्रकार के पक्षी रखे जायँगे शेरों के अलग अलग जॉन होंगे चिता रखने की व्यवस्था केंद्र की सहायता से हम करेंगे

विदेशी पशु पक्षी जिनकी प्रजाति यहां कम है उनके लिये और शाकारी पक्षियों की व्यवस्था की जाएगी।

पौधों को रखने की व्यवस्था भी की जायगी

इस प्रकार की जंगल सफारी हमारी बनाने की कोशिस होगी।

 

 

 

दुनिया भर की कई जंगल सफारी देख कर इसे बनाया जाएगा

यह दुनिया की सबसे बड़ी मैनमेड सफारी होगी

इसमें अलग अगल जानवरों के लिए अलग जगह होगी

शेरों के लिए चार जोन होंगे

चीते लाने की कोशिश भी की जाएगी

शाकाहारी जानवरों के लिए बड़ा इलाका तैयार किया जाएगा

अंडरवाटर जोन भी बनाया जाएगा

विदेशी जानवरों के लिए उन्हें उनका माहौल और वातावरण मुहैया कराया जाएगा

ट्रैकिंग जोन भी बनाया जाएगा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे