समाज के लिए जीना सबसे बड़ी सेवा:वृंदा

इस खबर को सुनें

समाज के लिए जीना सबसे बड़ी सेवा:वृंद

गंगा कॉलोनी स्थित यमुना स्कूल में गरीब बच्चों को बांटी गई मुफ्त वर्दियां

जमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर ( राजकुमार शर्मा ) अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन समाज के लिए जीने वाले दुनिया में विरले ही लोग होते हैं । यमुना स्कूल और समिति के लोग समाज सेवा कर उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।


उक्त शब्द हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट में ला रिसर्चर वृंदा गुप्ता ने कहे। वह मुख्य अतिथि के रूप में यमुना हाई स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई थी। उन्होंने कहा कि समाज के लिए जीने वाले लोग बहुत ही कम होते हैं तथा ऐसे लोगों की जितनी सराहना की जाए वह कम कार्यक्रम मैं नन्हे बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का धमाल मचाया। नन्ही बच्ची दिशा शर्मा ने जहां अपने डांस के माध्यम से दर्शकों को दांतो तले उंगली दबाने को विवश कर दिया वही देवांश शर्मा ने देश मेरे , आंचल, अलीशा सरगुन आदि ने प्रभावशाली भंगड़ा डालकर

 

तालियां बटोरी। इरफान, सूर्य और नाहिद ने देशभक्ति का नाटक प्रस्तुत कर लोगों की आंखों को छलका दिया । कार्यक्रम में सर्व हरियाणा विकास समिति के अध्यक्ष मनमीत सिंह ने समिति द्वारा समाज सेवा के लिए कराए जा रहे कार्यों को गिनाया और बताया कि समिति द्वारा स्कूली बच्चों को निशुल्क वर्दियां, जूते आदि देने के साथ-साथ गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है । समाजसेवी एडवोकेट संजय बेदी ने भी जरूरतमंद बच्चों को संस्था द्वारा निशुल्क वर्दियां देने के कार्य की सराहना की तथा कहा कि वह हर समय

समाज सेवा के ऐसे नेक कार्यो के लिए स्वयं तो खड़े ही हैं बल्कि जगाधरी की पूरी बार ऐसे सराहनीय कार्यों में साथ है।
इस अवसर पर एडवोकेट ओ पी लाठर, अरविंद शर्मा,राकेश शर्मा, यशपाल आदि उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे