स्मेक सहित आरोपी गिरफ्तार
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीय )
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 7.52 ग्राम स्मैक सहित आरोपी काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार हमीदा पुलिस चौकी की टीम ने 7.52 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज शमशेर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि यमुना नहर की पटरी के पास एक युवक नशीले पदार्थ के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही परमवीर, सुनील कुमार, गुरुप्यार सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच अमित कुमार को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 7.52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान खड्डा कॉलोनी निवासी तनवीर उर्फ आशु पुत्र इमरान के नाम से हुई। आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।