जेजेपी की बैठक में क्या बोले पूर्व विधायक

इस खबर को सुनें

जननायक जनता पार्टी को मज़बूत करने के लिए जी जान लगाये कार्यकर्ता -अर्जुन सिंह

यमुना टाइम्स बयूरो

यमुनानगर (राकेश भारतीय )जन नायक जनता पार्टी जिला यमुनानगर के विभिन्न प्रकोष्ठों ,हल्के के अध्यक्षों एवं युवा हल्का अध्यक्षों की एक बैठक पीडब्लूडी विश्राम गृह जगाधरी में मंगलवार साय 7 बजे संपन्न हुई इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए ज़िलाध्यक्ष अर्जुन सिंह व ओ पी लाठर

 

प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दिशा निर्देशों अनुसार सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वो अपनी जिला कार्यकारिणी कोजल्द से जल्द पुरा करे और जिला युवा हल्का अध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया कि वे भी अपने

अपने संगठन को जल्द पूरा करें तथा एक बुथ एक युथ को तैयार करें ताकि पार्टी वो बुथ स्तर पर मजबूर किया जा सके। इस अवसर पर अर्जुन सिंह जिलाध्यक्ष ने कहा केवल दुष्यन्त चौटाला ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जिनकी नीति और नीयत केवल प्रदेश की जनता की भलाई के लिए है और

उपमुख्यमंत्री एक मात्र ऐसे नेता है जो सभी धर्मों के लोगों और जातियों को समान रूप से मानते हैं वे कभी शहरी और देहात में कोई फरक नहीं करते हैं इतनी छोटी उम्र होने के बावजूद वे राजनैतिक तौर पर परिपक्व है और प्रदेश के युवाओं का

भविष्य उनके हाथ में सुरक्षित है इस अवसर पर मा राजकुमार सैनी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर अपना कोई भी मतभेद हो वो मिटा कर जन नायक जनता पार्टी को मज़बूती प्रदान करें ।इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता ओ पी लाठर ने कहा हर दिन उपमुख्यमंत्री सैकड़ों लोगों की शिकायतें सुनते हैं और उनका वहीं पर तत्काल प्रभाव से नि दान किया जाता है उन की कार्यप्रणाली को देखकर विरोधी दल के नेता भी हेरान है करोना कॉल के दौरान भी दुष्यंत चौटाला ने

 

लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा ।उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी भेदभाव भूलकर एक होकर अनुशासन में रहकर काम करें ।आज की इस बैठक में चौधरी समय सिह,कमल चमरोडी ,माँगे राम गुदयानी,डॉक्टर जरनैल पजेटा,परमानंद जोगी,कर्ण रुलाख्डी ,इंतज़ार अली ,यशपाल नहरा ,अशोक खदरी, रवि चौधरी,मोहिंदर आर्य,संजीव सन्धु ,जोगिंदर राणा ,मोहन लाल धीमान ,दमन शर्मा ,बलजिंदर सनखेडा,गुरमैल सिंह,आशीष ,संदीप पैनसील ,साहिल नरवाल ,आशु पंडित,विजय सैठी,प्रदीप बागडी,शिवम् धीमान,राजेश कनालसी,गुरनाम सिंह,बीटु,हर्ष कग आदि काफ़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे