शाबाश खाकी 5 लुटेरे गिरफ्तार

इस खबर को सुनें

शाबाश खाकी:5 लुटेरे गिरफ्तार

यमुना टाइम्स

पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया ट्रैक्टर व अन्य सामान किया बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

 

Oइसी के तहत एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए चौकीदार को बंधक बनाकर लूट करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों से वारदात में लूटा गया ट्रैक्टर व अन्य सामान बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि पांच आरोपी एक ट्रैक्टर को बेचने के लिए यमुना के रास्ते होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे।इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह, अनिल, लाभ सिंह, रविंदर रामकुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने यमुना नदी के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चौकीदार से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद किया गया। पूछताछ में जिनकी पहचान हसनपुर निवासी सोहनलाल, छोटी भूड़ निवासी अक्षय, देवधर निवासी नवीन, लाकड़ भेलपुरा निवासी सुफियान, बेगमपुर निवासी मोनू उर्फ इस्तकर के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल आरोपियों का 1 साथी फरार चल रहा है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से तीन आरोपी पहले इसी प्लांट पर काम करते थे और उन्हें पता था कि रात को चौकीदार यहां अकेला रहता है इसलिए उन्हें योजना बनाई और लूट की वारदात को बंधक बनाकर अंजाम दे दिया।
हिसार निवासी मुकेश सेक्टर-17 हुड्डा में रहता है वह सड़क बनाने के ठेके लेता है। उसका हॉट मिक्स प्लांट लाकड़ रामपुर खादर मैं है। जहां पर मध्य प्रदेश से सूरजु चौकीदार लगा हुआ है। और वह रात को वहीं पर रहता है। 1 जून की रात नकाबपोश आधा दर्जन बदमाश प्लाट पर आ गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। उसके बाद चौकीदार को बंधक बनाकर वहां से एक ट्रैक्टर पांच बड़े बैटरी, तीर मोटर ग्रीस मशीन व चौकीदार का फोन लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट भी की। सुबह जब मालिक मुकेश प्लाट पर आया तो उसने चौकीदार को बंधा हुआ देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।यह मामला बुड़िया थाने में दर्ज कराया गया।सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि 5 बदमाशों को उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट में पेश कर बरामद करने के बाद न्यायिक जांच में भेज दिया। एक आरोपी फरार चल रहा है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे