हरियाणा राज्यसभा में होगा खेला !

इस खबर को सुनें

हरियाणा में खेला:रड़क भड़क की राजनीति के नाम से जाने जाने वाले हरियाणा में राज्य सभा चुनावों में भाजपा और जजपा में चले बयानी तीरो ने राजनीति में क्यासो के दौर शुरू कर दिए हैं । राजनीति में नौसिखिया जहां इसे भाजपा और जजपा में टकराव करार दे रहे हैं वही राजनीति के जानकारों का कहना है कि ऐसी परिस्थितियां कांग्रेस को पटखनी और उलझाने के लिये एक जबरदस्त राजनीतिक चाल भी हो सकती है तुम कि अचानक एक का एक ऐसा क्या हो गया कि दोनों राजनीतिक दल भाजपा और जजपा एक दूसरे पर बयानी वार कर रहे हैं। खैर हरियाणा में जबरदस्त चर्चा है कि इस बार राज्यसभा चुनाव में खेला होगा

हुड्डा के राज्यसभा में होगा खेला!

अगर ऐसा हुआ तो वो कहावत फिट बैठेगी- सिर मुंडाते ही ओले पड़ना।

निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिक शर्मा को समर्थन है- भाजपा, जेजेपी, सभी निर्दलीय (बलराज कुंडू सहित), इनेलो, हलोपा

कांग्रेस के अजय माकन की सीट खतरे में, विनोद शर्मा व अजय माकन आपस में हैं रिश्तेदार, पर राजनीति में कोई किसी का नहीं।

कार्तिक शर्मा को जीत के लिए कांग्रेस के तीन विधायक तोड़ने होंगे-

कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने नाराज किया हुआ है

कुलदीप वत्स और शमशेर गोगी विनोद शर्मा के खास हैं।

दो विधयक सुनने में आ रहा है बीजेपी ने भी सैट किये हुए हैं।

 

 

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे