आर्य वीर दल ने निकाली शोभायात्रा स्थान स्थान पर स्वागत

इस खबर को सुनें

आर्य वीर दल के युवाओं ने दिखाये प्रतिभा के जौहर

दल का प्रशिक्षण शिविर संपन्न होने पर निकाली शोभायात्रा

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर ( राकेश भारतीय): वेदिक साधन आश्रम शादीपुर गुरुकुल में आर्य वीर दल का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ जिस के उपलक्ष में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में आर्य वीरों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । उन्होंने जिम्नास्ट के साथ-साथ लाठी ,जूडो, कराटे आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

 

यमुनानगर जिले के गांव शादीपुर में स्थित गुरुकुल वेदिक साधन आश्रम में लगाए गए आर्य वीर दल के प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा गुरुकुल आश्रम से आरंभ हुई जो गांव रायपुर कामीमाजरा से होती हुई शादीपुर के सरकारी स्कूल तक गई सरकारी स्कूल से होते हुए शोभायात्रा वापिस गुरुकुल में पहुंची। इस बीच स्थान स्थान पर गांव वासियों ने पुष्प वर्षा कर के शोभा यात्रा का स्वागत किया तथा आर्य वीरों का उत्साह बढ़ाया। स्थान स्थान पर आर्य वीरों ने लाठी, गतका, जिम्नास्ट जूडो कराटे आदि का प्रदर्शन किया। उनकी प्रतिभा को देखकर ग्रामीणों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। शोभायात्रा में बच्चों ने नशे न करने, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश देने वाली तख्तियां भी पकड़ी हुई थी जबकि शोभायात्रा के आगे चल रही ट्राली में आओ लौट चलें वेदों की ओर का संदेश देने के साथ-साथ यज्ञ से जुड़ने का आह्वान किया गया था ।

 

ट्राली में हवन करते हुए बच्चे पर्यावरण और स्वस्थ के लिए यज्ञ करने का करने का संदेश दे रहे थे। गुरुकुल के आचार्य विपिन शास्त्री ने कहा कि बच्चों को शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत करने के साथ-साथ उन्हें बौद्धिक ज्ञान देने के लिए आर्य वीर दल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जिसके समापन अवसर पर शोभायात्रा उन शहीदों को नमन करने के लिए तथा महान आत्माओं को नमन करने के लिए है जिन्होंने हमें वेदों का ज्ञान दिया। हमे वैदिक संस्कृति से जुड़ने को प्रेरित किया। इस अवसर पर पंकज कुमार अश्विनी शर्मा रवि कांत अनिल त्यागी प्रवेश कुमार कंवरपल, पूर्व सरपंच अमित शर्मा, सुशील कुमार ,गुलशन कुमार, अनुपम आर्य, जसविंदर दीवान, बंटी गुलाटी, मयूर शटरिंग वाले,फौजी,सौरभ पंडित,सुरज पाल, भूप सिंह आदि उपस्थित थे।,

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे