जिले भर के पत्रकार हुए एकजुट कार्यकारिणी का हुआ गठन

इस खबर को सुनें

एचयूजे की यमुना नगर इकाई का हुआ गठन

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर (राजकुमार शर्मा/पवन शर्मा ) हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस
यमुना नगर इकाई का आज गठन किया गया।


यमुनानगर जिले के पत्रकारों ने आज एक साथ पहुंचकर जहां एच यु जे के जिलाध्यक्ष राकेश भारतीय का अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया वही सब ने आपसी सहमति से जिले की कार्यकारिणी का गठन भी किया।
पंजाब केसरी टीवी और अमर उजाला के ब्यूरो चीफ सुरेश सैनी एवं दैनिक भास्कर के पत्रकार कुलभूषण ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं जिनका मिलकर ही सामना किया जा सकता है ।

O

जनता टीवी के रिपोर्टर सुमित ओबरॉय ने कहा कि आज तक जितने भी संगठन बने हैं वह पत्रकारों को एकता के सूत्र में पिरोने में नाकाम रहे हैं। एच यू जे का यह प्रयास सराहनीय है। दैनिक भास्कर के सढोरा के पत्रकार संजय घई ने कहा कि आज पत्रकारों की एकता की नितांत आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार नरेश उप्पल ने कहा कि हम बचपन से सुनते आए हैं कि एकता में बल है इसलिए हमें एकजुट होना होगा। आजतक के रिपोर्टर आशीष शर्मा और एन वी वाई के मोहित विज ने भी पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के संबंध में विस्तार से बताया। पत्रकार डॉ गुलाब सिंह, पंजाब केसरी दिल्ली के ब्यूरो चीफ संदीप शर्मा और लिविंग इंडिया तथा हरियाणा न्यूज़ के पत्रकार हरीश कोहली ने कहा कि जब तक पत्रकार समाज बिखरा रहेगा पत्रकारिता का भला नहीं हो सकता इसलिए

हमें एकजुट होने की आवश्यकता है। टाइम्स नाउ एवं खबर फास्ट के पत्रकार लोकेश आज समाज इंडिया न्यूज़ के ब्यूरो चीफ प्रभजीत सिंह लकी ने कहां की अपने और अपने परिवार की पीड़ा को दबाकर समाज की पीड़ा को उजागर करने वाले पत्रकार आज स्वयं उपस्थित होकर रह गए हैं। सबकी राय लेने के पश्चात हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यमुनानगर के नवनियुक्त प्रधान राकेश भारतीय ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विश्वास दिलाया एच यु जे के प्रांतीय अध्यक्ष संजय राठी एवं महासचिव आरआर सैनी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम सब एकजुट होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करेंगे ।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के लिए जहाँ हमें स्वयं पहल करनी होगी वही सभी पत्रकार एक दूसरे का आज से ही सम्मान करना शुरू करें और इस बात की शपथ ले कि निर्भीक होकर पत्रकारिता करेंगे। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की लेकिन कहा कि अभी भी इस विषय में कई कदम उठाए जाने बाकी हैं। आज गठित हुई कार्यकारिणी इस प्रकार है:

प्रधान राकेश भारतीय ( ब्यूरो चीफ दैनिक जगत क्रांति ,अर्थ प्रकाश, एपीएन न्यूज चैनल, सहारा समय)
चीज पैटर्न: नरेश उप्पल (uni)
पैटर्न दविंदर सिंह( पंजाबी ट्रिब्यून) पापिन पवांर ( दैनिक भास्कर ), शिव चुन्नी( पंजाब केसरी)
वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष शर्मा( आज तक यूएचबीवीएन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) ,कुलवंत सिंह(ज़ी न्यूज़ इंडिया टीवी) संजय घई (दैनिक भास्कर),
उपाध्यक्ष सुमित ओबराय( जनता टीवी पंजाब केसरी टीवी), जसवंत सिंह (दैनिक भास्कर )
महासचिव हरीश कोहली ( लिविंग इंडिया/ हरियाणा न्यूज़)
सचिव सुरेश सैनी( अमर उजाला), कौशिक खान अमर उजाला आज समाज/ कुलभूषण सैनी( दैनिक भास्कर), लोकेश अरोड़ा लकी( टाइम्स नाउ /खबर फास्ट)
जॉइंट सेक्ट्री;दुष्यंत छाबड़ा( यमुना पोस्ट संपादक), सुनील शर्मा विक्की( साया चैनल), राहुल सहजवानी ( टोटल टीवी)
फाइनेंस सेक्ट्री प्रभजीत सिंह लक्की ( ब्यूरो चीफ आज समाज)
स्पोक्समैन: डॉक्टर गुलाब सिंह, संदीप शर्मा( ब्यूरो चीफ पंजाब केसरी दिल्ली)

कार्यकारिणी सदस्य अवनीश सिंह (दैनिक भास्कर) राजेश कुमार (अमर उजाला) सुनील चड्डा( साया चैनल), रजनीश सैनी( पंजाब केसरी), पंकज बत्रा (दैनिक जागरण), विजय शर्मा विकी (साया चैनल ) कुलदीप हर्ष (दैनिक जागरण) कपिल सहगल (पंजाब केसरी) दिनेश कुमार

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे