आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 29 शालीमार कॉलोनी अम्बाला शहर मे श्री रामकृष्ण निस्वार्थ सेवा मंडल की प्रधान अर्चना रानी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े उत्साह से ठाकुर जी (श्री लड्डू गोपाल जी) के साथ मनाया जिसमें भजन कीर्तन किया गया |सभी ने ठाकुर जी के साथ बसंती फूलो से होली का शुभारंभ किया |भजन कीर्तन के बाद प्रसाद बांटा गया उसमें उनके साथ रक्षा रानी, रीटा रानी,वीना, आशा रानी, पायल हिमांशी,ज्योतिका ,पूजा ,शवेता तथा अन्य भक्त जनों ने भाग ले कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया |
2022-02-05