स्मार्ट क्लासिस के लिए श्री गुरू हरिगोबिन्द साहिब सेवा सोसायटी का मच्छौडा ने किया धन्यवाद

इस खबर को सुनें


अम्बाला
श्री गुरू हरिगोबिन्द हाई स्कूल नजदीक गुरूद्वारा मंजी साहिब अम्बाला शहर में आज स्मार्ट क्लासिस का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें जत्थेदार हरपाल सिंह मच्छौंडा, मैम्बर एसजीपीसी द्वारा अरदास करने के पश्चात श्री गुरू हरिगोबिन्द साहिब सेवा सोसायटी प्रधान मंजीत ङ्क्षसह, स.अमरजीत सिंह बिन्द्रा उप प्रधान व खालसा हाईस्कूल की प्रबंधक समिति के जनरल सैक्रेटरी द्वारा रिबन काटकर स्मार्ट क्लासिस का उद्घाटन किया गया। स्कूल के मैनेजर व मुख्य जनरल सैक्रेटरी शिअद हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्मार्ट क्लास में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी डिजिटल व ऑनलाईन पढ़ाई कर सकेंगे व अन्य जानकारियां ले सकेंगे। जत्थेदार हरपाल सिंह मंछौंडा मैम्बर एसजीपीसी ने सोसायटी का धन्यवाद करते हुए बताया कि यह सोसायटी अम्बाला में कई प्रकार की सामाजिक सेवाएं  जैसे कि ब्लड डोनेशन कैम्प, मैडीकल कैम्प, गुरमत कैम्प, एम्बुलैंसव शव वाहन सुविधा व चैरीटेबल डिस्पैंसरी, मीरीपीरी सिख आर्टस एकाडमी, पंजाबी गुरमत दस्तार केन्द्र आदि सेवाएं देती है। सोसायटी सदस्य टी.पी. सिंह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित होने उपरान्त अब स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस दौरान कम बजट वाले स्कूलों में ज्यादातर गरीब घरों के आने वाले बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। उन्हें भी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके इसलिए सोसायटी द्वारा संगत के सहयोग से ऐसे स्कूलों में स्मार्ट क्लासों लगाने की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर सोसायटी सदस्यों ने कोरोना काल के दौरान आर्थिक तंगी के बावजूद स्कूलों को निर्बाध रूप से चलाने के लिए स्कूल कमेटी का भी धन्यवाद किया। इस दौरान एबुंलैंस व शव वाहन इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ओबरॉय व महेन्द्र सिंह, जे.पी.सिंह, इन्द्रपाल सिंह, स्कूल प्रबन्धक कमेटी के मैम्बर एम.एम. सिंह, त्रलोचन सिंह बुलाना, गुरचरन सिंह  बलिस, रविन्द्र सिंह सोनू, प्रिंसीपल मैडम दलजीत कौर व स्टॉफ समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे