31 जनवरी को किसान सरकार के खिलाफ मनाएंगे विश्वासघात दिवस

इस खबर को सुनें

 

अंबाला शहर के बादशाही बाग गुरुद्वारा में किसानों द्वारा गत दिवस किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे । सर्वप्रथम डेढ़ साल तक चले किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। मलकीत सिंह ने जानकारी के क्रम में बताया कि किसान आंदोलन ने भाजपा सरकार को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। जिसके बाद सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान मीडिया ने भी उनका भरपूर सहयोग दिया और उनकी आवाज को आम जनता तक पहुंचाया। किसानों का कहना था कि भाजपा सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लेते समय वादा किया था कि किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमों को भी वापस लिया जाएगा तथा एमएसपी गारंटी को लेकर वादे किए थे जो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं और न ही यूपी में किसानों की मौत का कारण बने मंत्री पर मुकदमा दर्ज किया गया है । इसलिए रोष स्वरूप 31 जनवरी को किसान सरकार के खिलाफ विश्वासघात दिवस मनाएंगे व भाजपा सरकार का पुतला फूंकेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे