टिकट फ्रॉड में रोडवेज डिपो प्रधान को चेकिंग टीम ने पकड़ा

इस खबर को सुनें

अंबाला। अंबाला रोडवेज के डिपो प्रधान जो कि कंडक्टर हैं, इनको अंबाला डिपो की चेकिंग टीम ने पकड़ा है। शुक्रवार को ये कंडक्टर रोडवेज की चंडीगढ़ से मेरठ जाने वाली बस पर टिकट काट रहे थे। उस दौरान चेकिंग टीम ने देवबंद में बस को रुकवाया और टिकट चेकिंग की। इसी बीच सामने आया कि इस कंडक्टर ने 410 रुपए की टिकट तो काट दी, लेकिन यात्रियों को इसके बदले में टिकट नहीं दिए। मामले में अंबाला रोडवेज जीएम अश्वनी डोगरा का कहना है कि इसकी सूचना चेकिंग टीम ने उन्हें दी। जांच में सामने आया कि इस कंडक्टर ने कई यात्रियों की टिकट के पैसे लेकर टिकट नहीं दी थी। इस तरह विक्रम ने 410 रुपए इकठ्ठे कर लिए थे। जीएम ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस को भी इस कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत दे दी है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे