पेगासस जासूसी कांड में केंद्र सरकार की खुली पोल, अब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे पीएम: जैन – अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के बाद पेगासस जासूसी कांड को लेकर फ्रंटफुट पर आए कांग्रेसी, कहा साजिश के तहत हमारे मीडिया, ज्यूडीसरी ,एक्टिविस्ट, पॉलिटिशियन,सरकार के आलोचकों व् सांसद राहुल गांधी की करवाई सरकार ने जासूसी

इस खबर को सुनें


अंबाला। केंद्र सरकार द्वारा जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की खरीद को लेकर अमेरिकी अखबार के दावे के बाद एक बार फिर कांग्रेस फ्रंट फुट पर आ गई है। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन का दावा है कि उनके नेता एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मीडिया, ज्यूडीसरी एक्टिविस्ट, पॉलिटिशियन और सरकार के आलोचकों की जासूसी के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया गया था। खुद राहुल गांधी इन आरोपों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला कर चुके हैं। हालांकि तब केंद्र सरकार ने सभी आरोपों को झूठा बताकर पल्ला झाड़ लिया था। जैन ने कहा कि अमेरिकी अखबार की नई रिर्पो में यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरी बड़ी हस्तियों की जासूसी के लिए 2017 में इजराइल से मिसाइल सिस्टम खरीदने के दौरार पेगासस स्पाइवेयर भी खरीदा था। जैन का रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जासूसी के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर की डील तब हुई जब प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी 2017 में इजराइल के दौरे पर थे। तब भारत ने इजराइल के साथ करीब 15 हजार करोड़ रुपये की डिफेंस डील की थी। जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस भी उसी डील का हिस्सा था। रोहित जैन ने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए लंबे समय से केंद सरकार राहुल गांधी जी की जासूसी करती रही है। फोन के वॉट्सएप समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों तक को हैक किया गया था। जैन ने कहा कि इस रिपोर्ट के बाद सरकार की पोल खुल गई है। जबकि सरकार पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से लगातार इनकार करती रही है। सरकार के साथ ही इजराइल ने भी कभी इस बात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित कमेटी जांच कर रही है। इस जांच में भी सरकार का सच सामने आ जाएगा। जैन ने कहा कि अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के बाद सरकार का झूठ उजागर हो गया है। अब नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे मोदी पर कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी समेत उन लोगों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए जिनकी जासूसी के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। जनता के सामने उसकी करतूतों को उजागर किया जाएगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे