इनेलो का जजपा में होगा विलय :रविंद्र सांगवान

इस खबर को सुनें

 

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर (राजकुमार शर्मा) जननायक जनता पार्टी के युवा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने आज जगाधरी रेस्ट हाउस में जेजेपी यमुनानगर ज़िला इकाई घोषित की इस दौरान जेजेपी से जुड़े युवा व पदाधिकारी रहे मौजूद।
इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र सांगवान ने कहा जननायक जनता पार्टी की जन भलाई नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं वहीं उन्होंने इनेलो के विलय के बारे में बताया इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता व नेता बड़ी संख्या में जेजेपी ज्वाइन कर चुके है व इनेलो का भविष्य में जेजेपी में विलय अपने आप हो जाएगा।
वही युवाओं को रोजगार के बारे में कहा जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने बारे कहा था व 75 प्रतिशत प्राइवेट जॉब में प्रदेश के युवाओं को फायदा मिलेगा। वही बुढापा पेंशन 5100 रु पर कहा वर्ष 2024 से पहले मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरकार से बातचीत करेगे व बुढापा पेंशन 5100 रु की जायेगी।
वही आगामी चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा समय बताएगा जेजेपी अकेले लड़ेगी या गठबंधन में।

रिपोर्ट राजकुमार शर्मा
रिपोर्ट राजकुमार शर्मा

इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी जिला यमुनानगर युवा मोर्चा इकाई जिसमें प्रधान महासचिव राकेश कुमार सखेड़ा गांव, संगठन सचिव अजय कुमार कपूरी , वरिष्ट प्रधान तेजवीर पूर्व सरपंच तेलपूरा, कोषाध्यक्ष जॉनी कुमार मामली, उपप्रधान परमवीर देवधर ,उप प्रधान अंकुर बसाती पिंजौरा,उपप्रधान राजेश कुमार अजीजपुर, अंकुश कुमार घोड़ों पिपली ,उपप्रधान अमन कुमार लावना, उपप्रधान पुनीत चौबे फर्कपुर, मीडिया प्रभारी सुमित कंबोज संधोली ,महासचिव शुभम चौधरी काठवाला ,महासचिव कुलविंदर ताजकपुर ,महासचिव अश्वनी कुमार अजीजपुर, गुरनाम सिंह जयरामपुर,सोनू कुमार ,जयरामपुर,
अंकुर,अवनीश,भूपेंद्र,मांगेराम गुंदयानी,मास्टर राजकुमार सैनी,
जिला युवा प्रधान रवि चौधरी, मौजूद रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे