यमुनानगर के किस गांव में चली गोलियां और कहां चल पाए गए पोस्टर

इस खबर को सुनें

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर ( राकेश भारतीय) थाना छप्पर क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बंद पड़ी दुकान पर बदमाशों ने पहले तो पांच राउंड फायर किए उसके बाद उसी दुकान पर एक पोस्टर चिपका दिया । आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जो पोस्टर दुकानों के शटर पर चस्पा गए थे उन पर सारे आम सरपंच का चुनाव लड़ेगा तो खुद का मौत का जिम्मेदार होगा ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया था जो काफी चुनौती भरे हैं यह देख आसपास के एरिया में दहशत का माहौल है।

 


थाना छप्पर एरिया स्थित वॉलपेपर के एक व्यक्ति राजेश गांव में कई दुकानें बनी हुई है वह दुकान किराए पर दी हुई है। रात को करीब 12:00 बजे अचानक फायरिंग की आवाज सुनी राजेश ने बताया कि एक साथ कहीं फायर हुए जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए हैं सुनकर लोग आए तो आरोपित भाई पर आया था और फायरिंग कर सवार हो गया फरार हो गया दुकानों पर जाकर देखा तो सेक्टर में गोलियां लगी हुई थी इसके अलावा वहां पर पोस्टर चिपकाया हुआ था जिस पर साफ लिखा था कि सरपंच का चुनाव लड़ेगा तो मत करो खुद जिम्मेदार होगा

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे