चार दिन में निगम कर्मियों ने शहर के चार मुख्य मार्गों को चमकाया

इस खबर को सुनें

– सड़कों के किनारे पड़े बड़े पत्थर, टूटे खंबे, मलबा व गंदगी को किया साफ

– सहारनपुर रोड, रादौर रोड, लघु सचिवालय रोड व जगाधरी पौंटा रोड के
किनारों को किया चकाचक

– मेयर मदन चौहान ने सफाई निरीक्षकों की बैठक लेकर दिए थे निर्देश, हर
मार्ग पर सफाई निरीक्षकों की लगाई थी ड्यूटी
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राजकुमार शर्मा) नगर निगम द्वारा टिवनसिटी के सभी मुख्य मार्गों
को सुंदर व चकाचक बनाया जा रहा है। चार दिन पहले मेयर मदन चौहान ने सभी
सफाई निरीक्षकों की बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को
शहर के मुख्य मार्गों के किनारे पड़े बड़े पत्थर, टूटे खंभे, मलबा व
गंदगी उठाने के निर्देश दिए थे और ‌सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई थी।

 


जिसके बाद सफाई निरीक्षकों की चार टीमों ने चार मुख्य मार्गों पर सफाई
करने का काम शुरू किया। चार दिन में नगर निगम की चार टीमों ने शहर की
मुख्य मार्गों से जेसीबी की मदद से बड़े पत्थर, खंभे, मलबा, पुराने वाहन
व अतिक्रमण को हटवाया। सफाई निरीक्षकों की टीमों ने शहर के बीच से निकल
रहे जगाधरी पौंटा नेशनल हाईवे 73ए, लघु सचिवालय रोड, अंबाला रोड,
सहारनपुर रादौर रोड व रादौर रोड के किनारों को पूरी तरह साफ किया। जेसीबी
की मदद से सभी मार्गों से बड़े बड़े पत्थर, खंभे, मलबा, गंदगी व अन्य
सामग्री उठाकर उसका निस्तारण किया गया। सभी मार्गों से जल्द ही पेड़ों की
छंटाई कर सुंदर रूप दिया जाएगा। सड़कों के किनारे जहां कीचड़ व गड्ढें
बने हुए है, उन्हें भी ठीक किया जाएगा।

बॉक्स

इन सफाई निरीक्षकों की लगाई थी ड्यूटी –

अंबाला रोड पर रक्षक विहार नाके से अग्रसेन चौक तक और जगाधरी पौंटा रोड
पर अग्रसेन चौक से त्रिकौणी चौक तक सहायक सफाई निरीक्षक सचिन कुमार,
पुराना हाईवे यानि लघु सचिवालय रोड पर जगाधरी बस स्टैंड से पीडब्ल्यूडी
रेस्ट हाउस (विश्वकर्मा चौक) तक सहायक सफाई निरीक्षक सतबीर सिंह,
सहारनपुर रोड पर विश्वकर्मा चौक से पश्चिमी यमुना नहर पुल तक सहायक सफाई
निरीक्षक कृष्णा कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्होंने अपने अपने
मार्गों से सड़क किनारे पड़े बड़े पत्थरों व खंभों को उठवाया। इनके अलावा
पेड़ों की छटाई व झाड़ियों को कटवाया जा रहा है।

बॉक्स

टैक्सी स्टैंड व झुग्गी झोपड़ियों को किया जाएगा शिफ्ट-

सड़कों से बड़े पत्थर व खंभे हटाने के अलावा सड़क किनारे बसी झुग्गी
झोपड़ी को शिफ्ट करने की भी तैयारी है। नगर निगम द्वारा जगाधरी वर्कशॉप
रोड पर सड़क किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियों को औद्योगिक क्षेत्र में शिफ्ट
किया जाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन शहरी के सीटीएल मंगलेश कुमार की
ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए पार्कों व
सरकारी दीवारों पर एनजीओ के माध्यम से पेंटिंग की जाएगी। इसके अलावा सड़क
किनारों पर तख्ता डालकर बैठे हुए टैक्सी स्टैंड के चालकों को भी अन्य
स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।

वर्जन

मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए सभी सड़कों
को साफ किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों पर सड़क किनारे पड़े
पत्थरों, मलबा व खंभों को हटा दिया गया है। कई सड़कों से सफाई की जा रही
है। इसके लिए सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जल्द ही हमारे शहर

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे