जजपा के तीसरे स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए हुई बैठक

इस खबर को सुनें

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर (राकेश भारतीय )जन नायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर झज्जर में नौ दिसंबर को जनसरोकार दिवस पर रैली करेगी ।

पी डबलु डी रेस्ट हाउस जगाधरी में जिला के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई ।इस मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान चौधरी अर्जुन सिंह ने की ।

 

इस मौक़े पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहसिन चौधरी एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रणधीर चिका को इस रैली के लिए जिला यमुनानगर का प्रभारी नियुक्त किया है इस अवसर पर मोहसिन चौधरी ने कहा कि नौ दिसंबर को जजपा के तीसरे स्थापना दिवस पर चौधरी देवीलाल की कर्म भूमि पर आयोजित जनसरोकार दिवस पर रैली ऐतिहासिक होगी और रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत जोश दिख रहा है उन्होंने कहा कि जजपा ताऊ देवीलाल के दिखाए राह पर निरंतर आगे बढ़ रही है उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को कहा की रैली में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करें और डॉक्टर अजय सिंह चौटाला एवं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हाथ मज़बूत करें ।

इस अवसर पर डॉक्टर रणधीर चिका ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोज़गार का हक़ दिलाने के लिए क़ानून बनाना ,पंचायती राज संस्थाओं को मज़बूत करके ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना ,अपने वायदे अनुसार पंचायती राज संस्थाओं मै महिलाओं की 50% भागीदारी ,राशन डिपो संचालन में 33प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी सुनिश्चित करके उनका मान सम्मान बढ़ाना आदी है।इस सभा को संबोधित करते हुए एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक शेरवाल ने कहा कि जितने ज़्यादा से ज़्यादा लोग रेली स्थल पर पहुँचेंगे उससे दुष्यंत चौटाला जी के हाथ मज़बूत होगे और उनका हौसला बढ़ेगा तथा आगामी जो भी चुनाव होंगे उसके नतीजे भी प्रभावित होंगे ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला के सभी हलकों मैं मीटिंग की जाएगी तथा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के साथ साथ लोगों को स्थापना दिवस रैली का न्यौता दिया जाएगा ।जिला प्रधान चौधरी अर्जुन सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी दिन रात एक करते हुए रैली की तैयारियों में जुट जाएं ।इस अवसर पर मास्टर राजकुमार सैनी ,गुरविंदर तेज ली राष्ट्रीयकार्यकारणी सदस्य,ओ पी लाठर जिला प्रभारी एवं प्रवक्ता ,इंतज़ार अली ,मंगत ओबरॉय ,यशपालनेहरा ,परमानंद जोगी ,राजपाल सिंह ,करण रूलाखेडी ,अशोक खदरी, अजय सेठी ,अमित खंडवा ,शैलेश त्यागी,दमन शर्मा मोहिंदर आर्य,संजीव संधु ,विजय सैठी ,आँशु पंडित मंदीप सिंह ,अमन बढेडी ,अजय राव ,गुरमैल सिंह,मुकेश गुप्ता,विपुल शेरवाल,दीपक शर्मा ,कुलदीप देवगन,आदि काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे