एक्शन में भाजपा विधायक, निगम का किया औचक निरीक्षण

इस खबर को सुनें
निगम में हाजरी रजिस्टर चेक करते भाजपा विधायक

 

 

निगम में कर्मियों के फरलो पर रहने के आरोपों पर एक्शन में भाजपा विधायक, निगम का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण में पांच कर्मी कार्यालय से पाए गये अनुपस्तिथ ,लोगो ने कहा पब्लिक डीलिंग वाली ब्रांचो का भी करे निरक्षण

यमुना टाईम्स ब्यूरो
यमुनानगर, 31 मई(राकेश भारतीय ) जनता द्वारा अपने और सार्वजनिक कामो से सरकारी दफ्तरों में जाने से बाबुओ का नदारद मिलना पुराणी समस्या है और लोग समय समय पर इस बारे अपनी आवाज उठाते रहे है । इसी समस्या को लेकर जनता से मिल रही शिकायतों पर आज सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा एक्शन मोड़ में नजर आये और उन्होंने नगर निगम यमुनानगर की इंजीनियरिंग ब्रांच का औचक निरीक्षण किया, पांच अधिकारी मिले कार्यालय से गायब मिले ।
इस बारे
सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करने का अभियान चलाया हुआ है,आज उसी अभियान के अंतर्गत नगर निगम यमुनानगर की इंजीनियरिंग ब्रांच का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने इंजीनियरिंग ब्रांच में पहुंचकर वहां पर अटेंडेंस रजिस्टर ,फील्ड मूवमेंट रजिस्टर का बारीकी से औचक निरीक्षण किया। स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर व फील्ड मूवमेंट रजिस्टर चेक करते हुए उन्होंने मौके पर कार्यरत स्टाफ की भी गणना की,स्टाफ की गणना करते हुए विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने देखा कि नगर निगम के हाजिरी रजिस्टर में 5 अधिकारियों की हाजिरी तो लगी हुई है लेकिन वह मौके पर कार्यालय में नहीं मिले। फील्ड मूवमेंट रजिस्टर में चेकिंग करने पर पाया गया कि उपरोक्त पांचो अधिकारियों की फील्ड मूवमेंट रजिस्टर में कोई एंट्री भी नहीं है,इस घटना का विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन कर्मचारियों की हाजिरी लगी हुई है वह कार्यालय में उपस्थित हो और अगर वह कार्यालय से बाहर किसी काम से जाते हैं तो फील्ड मूवमेंट रजिस्टर में उसकी प्रक्रिया दर्ज होनी चाहिए,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि उन्हें जनता की बहुत सी शिकायतें मिल रही थी, जिस पर उन्होंने आज यह औचक निरीक्षण किया है व औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा ,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि जनता ने उन्हें विकास कार्यों के लिए वोट दिए हैं ,यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत से विकास कार्य चल रहे है, सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि तय समय पर विकास कार्य पूरें ,सिटी विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार से अधिकारियों का कार्यालय से गायब हो जाना बड़ी लापरवाही है ,इंजीनियरिंग ब्रांच में जो 5 अधिकारी कार्यालय में नहीं मिले उनमें 3 अधिकारी जे ई व 2 अधिकारी एम ई है,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,अधिकारियों को अपना रवैया सुधारना होगा
इस दौरान विधायक के पी ए नितीश दुआ, रोहित हरजाई व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहें

 

 

 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे