सही सड़क को तोड़कर पैसों की बर्बादी कर रही सरकार : बत्रा

इस खबर को सुनें

 

बिना किसी योजना के जनता के पैसे का दुरुपयोग करना भाजपा की नीति – श्याम सुन्दर बतरा
यमुना टाइम्स ब्यूरो
 यमुनानगर ( राकेश भारतीय ) पश्चिमी यमुना नहर के ऊपर बने हमीदा हैड से पाँजूपुर पुल तक शादीपुर साइड की सड़क दो वर्ष पहले नहर विभाग ने उखाड़ दी थी अब दूसरी साइड भी सड़क को चौड़ा करने के लिए
सड़क बन्द कर दी गई जिसको लेकर स्थानीय गाँव वासियों ने कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा को अपनी समस्या बताई
गाँव वासियों का कहना है कि सड़क बन्द होने से शादीपुर , पाँजुपुर ,हरिपुर कम्बोयान , गुलाब गढ़ , खण्डवा , नाहर पुर , जठलाना साइड से आने वाले आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शादीपुर साइड की सड़क नहर विभाग ने वैकल्पिक कच्चा रास्ता चालू किया है जिसमे से निकलना मुश्किल है धूल मिट्टी उड़ती रहती है दूसरी साइड हमीदा पुल से पांजुपुर पुल तक जो सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य होना है उस साइड भी आवर्धन नहर चौड़ी होनी है या तो पहले नहर को चौड़ा किया जाए या नहर की चौड़ाई और पटड़ी की चौड़ाई छोड़कर सड़क बनाई जाए और तब तक गाँव वासियों को वैकल्पिक पक्का रास्ता उपलब्ध करवाया जाए अथवा कच्चे रास्ते पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाए
ताकि जनता के पैसे का दुरुपयोग भी न हो बार बार जनता को दिक्कत न हो
इस बारे में कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने करनाल सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता से बात की तो उन्होंने इसका उचित हल निकालने का आश्वासन दिया
इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद , इस्लाम शादीपुर  , अनिल धीमान पांजुपुर , महमूद , इकराम , हाजी शाहिद , दीप सुघ , शंकर , शोक़्क़ी , हाजी दाऊद , सतनाम सिंह सन्धु मौजूद रहे।
फोटो : तोड़ी गई सड़क कनेक्शन करते हैं कांग्रेस नेताश्याम सुंदर बत्रा
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे