घर-घर जन्मे कान्हा जिले भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

इस खबर को सुनें
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर : ( राकेश भारतीय  चिड़ावर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस बीच )उत्तर भारत के सबसे प्राचीन एवं मां अंजनी की गोद में बाल स्वरूप में हनुमान जी के मंदिर श्री बालाजी अंजनी हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
यमुनानगर के शादीपुर स्थित श्री बालाजी अंजनी हनुमान मंदिर में जन्माष्टमी के पर्व को लेकर जहां भव्य सजावट की गई थी मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों के साथ-साथ फूलों से सजाया गया था वही माताओं बहनों ने अपनी स्वरांजली से नंद के लल्ला के जन्मोत्सव दिवस को यादगार बना दिया

। श्रद्धालु जमकर नी मैं दूध काहै नाल रिडका  चाटी तो मदानी ले गया व अन्य भजनों पर थिरके। कान्हा को दूध दही युक्त पंचामृत से स्नान कर शंखनाद एवं घंटे घड़ियालों के बीच बधाई गीत गाते हुए श्रद्धालुओं ने कृष्ण जी के
आगमन की प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति एक्सईम एस एल शर्मा, ओ पी लाठर,हरीश गुप्ता,राकेश शर्मा, नरेंद्र चावला,राजीव शर्मा ,अमित शर्मा,रवि दत शुक्ला,मुकेश गिरी,बब्बन तिवारी,नेत्रपाल,जतिन शुक्ला,अश्विनी शर्मा,गणेश बेदी चंद्र सैनी,, राघव शर्मा तथा हर्ष आदि उपस्थित थे।
फोटो :
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे