चंडीगढ़ ब्रेकिंग
19 अगस्त
—
हरियाणा सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
16 आईएएस, 28 एचसीएस अफसरों का तबादला किया गया
7 जिलों के उपायुक्त बदले
सुशील सारवान पंचकूला के जिला उपयुक्त होंगे
मनोज कुमार-1 यमुनानगर के जिला उपायुक्त बने हैं
मनदीप कौर चरखी दादरी की जिला उपायुक्त नियुक्त हुई हैंमनोज कुमार-2 सोनीपत के जिला उपायुक्त बनाए गए हैं
राहुल हुड्डा रेवाड़ी के जिला उपायुक्त बने हैं
मोहम्मद इमरान राजा जींद के जिला उपायुक्त नियुक्त हुए हैं
9
प्रशांत पवार को फतेहाबाद जिला उपायुक्त बनाया गया है
इसके अलावा कोई अन्य अफसरों को अलग-अलग पदों पर बदला गया है