विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई दो रिश्वतखोर गिरफ्तार

इस खबर को सुनें

यमुनानगर विजिलेंस की बड़ी कामयाबी, मार्च में ही तीसरा कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा विजिलेंस ने.

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीय ) यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए डीएफएससी के क्लर्क और अकाउंटेंट को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में आए यह दोनों अधिकारी एक डिपो होल्डर से कमीशन के रूप में ₹28000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे। लेकिन सौदा 20000 में तय हुआ, जिस के बाद डिपो होल्डर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी , एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूरा जाल बिछाया और 20000 की रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगे हाथों काबू किया। अकाउंटेंट विकास और क्लर्क आजाद एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में है जिससे सख्ती से पूछताछ की जाएगी और पता किया जाएगा कि वह रिश्वत की यह राशि किस किसको देते थे।

मामले की जानकारी देते विजिलेंस के इंस्पेक्टर सतपाल

इंस्पेक्टर स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो सतपाल ने कहा कि यह राशि किसे दी गई थी इस संबंध में जांच की जाएगी तथा बाकी बहनों पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। बता दें कि मार्च महीने में एंटी करप्शन ब्यूरो की यमुनानगर में तीसरी बड़ी कार्रवाई हे
मार्च में ही एक थाना प्रबंधक और थाना प्रबंधक के ड्राइवर को रंगे हाथों किया जा चुका गिरफ्तार।
फोटो पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी तथा मामले की जानकारी देते विजिलेंस इंस्पेक्टर सतपाल

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे