यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भारतीय ) डीएवी पब्लिक स्कूल में एक विद्यार्थी द्वारा तिलक लगाकर आने पर उसको प्रताड़ित करने के मामले ने जब तूल पकड़ा तो जहां प्रिंसिपल ने पत्रकारों से बातचीत में इसका खंडन किया वहीं शिक्षका द्वारा इस मामले में माफी मांगे जाने पर हिंदू वाहिनी ने उसे क्षमा कर दिया है जिसके चलते कल विद्यालय के बाहर सभी हिंदू बच्चों को तिलक लगाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हिंदू वाहिनी के सरक्षंक गगन प्रकाश ने बताया कि डीएवी पब्लिक स्कूल की जिस महिला टीचर ने तिलक लगाने पर विरोध किया था तथा जिस पर बच्चे को प्रताड़ित करने का आरोप था उसने अपने पति व परिवार सहित हिंदू वाहिनी के समक्ष प्रस्तुत होकर क्षमा मांगते हुए कहा है कि वे स्वयं कट्टर हिंदू परिवार से हैं तथा उनका आशय बच्चे को प्रताड़ित करने का नहीं था बल्कि उन्होंने बच्चे को समझाया था लेकिन गलतफहमी के कारण यह मामला अन्य रूप ले गया जिसका उन्हें खेद है गगन प्रकाश ने कहा कि महिला शिक्षक द्वारा माफी मांगने के पश्चात हिंदू वाणी सहित तमाम हिंदू संगठन कल सुबह 8:00 बजे डीएवी पब्लिक स्कूल के बाहर होने वाले तिलक समारोह को रद्द करते हैं लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि किसी भी स्कूल में ऐसी गलत घटना हुई अर्थात तिलक, जनेऊ और शिखा का विरोध हुआ तो उस शिक्षण संस्थान की ईट से ईट बजा दी जाएगी।