हरियाणा में दंगे भड़काने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा सिंह के सलाहकार को नोटिस जारी

इस खबर को सुनें

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार की अपील पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह को नोटिस जारी किया है। दिसंबर 2019 में रोहतक की एडीजे कोर्ट ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लोगों को भड़काने व देशद्रोह के आरोपों से वीरेंद्र सिंह को बरी कर दिया था।

इस आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट आपराधिक पुनरीक्षण अपील दायर कर निचली कोर्ट का यह आदेश रद करने की मांग की है। हरियाणा सरकार द्वारा एक तय समय के बाद अपील दायर करने व देरी के समय के खत्म करने की मांग पर कोर्ट तय करेगा कि क्या यह याचिका उचित समय पर दायर की गई और इस पर सुनवाई की जा सकती है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे