पैसों की खातिर डीसी ने की ऐसी करतूत …

इस खबर को सुनें

बिग ब्रेकिंग पैसों की खातिर डीसी की ऐसी करतूत सरकार करवाएगी जांच

यमुना टाइम्स ब्यूरो
चंडीगढ़ : हरियाणा में भ्रष्टाचारियों पर नकेल डालने के लिए आए दिन कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताजा मामला कैथल से है।
कैथल के पूर्व डीसी प्रदीप दहिया पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर लाखों रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आने के बाद हरियाणा सरकार ने प्रदीप दहिया के कार्यकाल में बनाए गए 89 शस्त्र लाइसेंसों की जांच करवाने का निर्णय लिया है। आरोप है कि प्रदीप दहिया ने तीन लाख रुपए प्रति लाइसेंस लिए हैं। इनमें कुछ लाइसेंस ऐसे भी हैं जिनकी पुलिस रिपोर्ट पर भी संस्य था। सरकार ने कैथल के पूर्व डीसी प्रदीप दहिया के कार्यकाल जनवरी 2021 से लेकर मई 2022 तक जारी किए गए 89 शस्त्र लाइसेंसों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं। इसमे डीपी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरियाणा से मंजूरी मिलने के बाद इस पूरे मामले की जांच करनाल मंडला आयुक्त संजीव वर्मा को सौंपी गई है जो इस मामले की जांच कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे