ताऊ के जन्मदिन पर किया रक्तदान

इस खबर को सुनें

जिले भर में धूमधाम से मनाया गया ताऊ देवीलाल का जन्मदिन

हर्बल पार्क में माल्यार्पण करने के उपरांत ब्लड बैंक में जजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल का जन्मोत्सव आज जिले भर में धूमधाम से मनाया गया ।जननायक देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत जजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।


जननायक जनता पार्टी द्वारा आज जननायक देवीलाल के जन्मोत्सव को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया ।

पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी अर्जुन सिंह व एस सी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शेरवाल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने

सबसे पहले चुहरपुर स्थित ताऊ देवी लाल हर्बल पार्क में पहुंचकर ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया माल्यार्पण के उपरांत जजपा कार्यकर्ताओं ने ताऊ देवीलाल अमर रहे के नारे लगाते हुए अपने प्रिय नेता द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों को याद किया ।तत्पश्चात् यमुना नगर स्थित शहीद उधम सिंह ब्लड बैंक में जजपा कार्यकर्ताओं ने अपने रक्त की बूंदे समाज हित के लिए दान करते हुए रक्तदान को महान बताया ।मीडिया से रूबरू होते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी अर्जुन सिंह एवं प्रेस प्रवक्ता ओपी लाठर ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने कभी राजनीति को राजनीति की तरह नहीं बल्कि समाज सेवा के रूप में मनाया तथा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलेंउन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल अपने

कार्यकर्ताओं को भी परिवार का सदस्य मानते थे ।ताऊ देवी लाल के पदचिह्न पर चलते हुए डा अजय चौटाला ने इससे पूर्व नेत्र दान करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा चुके हैं किसी भी राजनीतिक दल के संगठन द्वारा समाज सेवा में इतना बड़ा कार्य नहीं किया गया ।डा अजय चौटाला की प्रेरणा एवं उनके मार्गदर्शन के चलते ही जननायक जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता आज प्रदेश भर मेंजननायक का जन्मोत्सव समाज सेवा के रूप में मना रहे हैंजजपा नेताओं ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं द्वारा दान में दी गई रक्त की एक-एक बूंद समाज के हर वर्ग के काम आएगी तथा उन्होंने जिस ब्लड बैंक में अपना ब्लड डोनेट किया है उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह उसे कम से कम मूल्य पर ही गरीब लोगों को देंगे ।इस अवसर पर मास्टर राजकुमार सैनी ,अशोक शेरवाल ,गुरूविंदर तेजली ,डा कुशुम शेरवाल,माँगे राम गुदयानी,कर्ण रलाखेडी,जोगिंदर राणा,श्लेष त्यागी,दमन शर्मा,मंगतराम ओबरॉय,अजय राव,अमित खंडवा ,संजीव सनधु,बलजीनदर सनखेडा ,रामचन्द्र सनखेडा ,अशीष ताजकपुर ,आशु पंडित, संदीप सनधु ,रोकी सागवान,विजय सैठी,भुपेंद्र जयरामपुर,बीटु माही ,रघुविनदर सिंह,शिवम् धीमान,प्रदीप बाँगड़ी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे