समाज की सुख समृद्धि के लिए पत्रकारों ने करवाया हवन

इस खबर को सुनें
मीडिया से जुड़े लोगों और उनके परिवार में रहे खुशहाली हुआ हवन
जिले में सुख शांति के साथ साथ समाज की
सुख-समृद्धि के लिए मीडिया सेंटर में पत्रकारों ने करवाया हवन
यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर (राकेश भफ़्तीय )मीडिया सेंटर में समृद्धि व खुशहाली के लिए
 संयुक्त पत्रकार मोर्चा द्वारा हवन किया गया।
 हवन में डीआइपीआरओ सुनील बसताडा व बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता राजिंद्र कुमार ने आहूति डाली। वहीं, समस्त पत्रकारों ने भी आहूति डाल कर पुण्य का लाभ लिया।
श्री बालाजी अंजनी हनुमान मंदिर शादीपुर के पडित ओमप्रकाश शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन करवाया। उन्होंने कहा कि हवन करवाने से समस्त बुरी शक्तियों का विनाश हो जाता है और वातावरण में शुद्ध हवा का संचार होता है। वेद-पुराणों में भी हवन को लाभकारी माना गया है। हवन के अंत में हलवा के प्रसाद का वितरण किया गया।
 इस अवसर पर प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष
  ओम पाहवा, हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिएस्ट के चीफ पैटर्न नरेश उप्पल,जिला प्रधान राकेश भारतीय,वरिष्ठ उपप्रधान
एडवोकेट कुलवंत सिंह,कोषाध्यक्ष प्रभजीत
सिंह लक्की, इंडियन मेडिया सेंटर की प्रधान रजनी सोनी,अवतार चुघ,  मीडिया वेलबिंग  एसोसिएशन के प्रधान देवीदास शारदा,मोहित विज,,पॉपिन पवार,प्रदीप शर्मा,कुलभूषण सैनी रंजना वर्मा, राकेश जोली,तिलक भारद्वाज,राम रत्न
रविंद्र मेहता, सर्वजीत
बावा, राम रतन, सुनील,राजकुमार शर्मा,राजीव जोली ,आदि उपस्तिथ रहे।
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे