यमुना टाइम्स ब्यूरो
पानीपत :हरियाणा के पानीपत जिले के गांव बराना से 20 जून की दोपहर से अपह्रत 8 वर्षीय दूसरी कक्षा के छात्र रौनक का शव तीसरे दिन के गांव ही तलाब से बरामद हुआ है। बच्चे का शव एक बोरी में बांध कर तलाब में फेंका हुआ था। उस पर 10 ईंट भी रख कर ढका हुआ था। ताकि शव दिखाई न दें। पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। जिनसे पूछताछ में रौनक की हत्या कर शव को तलाब में फेंकने का खुलासा हुआ था।
जिसके बाद से बच्चे का शव तलाब में तलाश जा रहा था। शव बुधवार सुबह 10 बजे तलाब से बरामद किया गया। दोपहर को शव को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम होगा। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।
इसके बाद पुलिस ने फिर से अपहरण किए जाने वाली जगह के साथ वाले मकान के बाहर लगे दोनों सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की। जिस दौरान बहुत ही बारीकि से देखने पर बच्चे को अपने साथ ले जाता हुआ गांव का ही एक युवक दिखाई दिया। युवक को पुलिस ने राउंडअप किया तो मामले से पर्दा उठ गया।
पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए दो बदमाश गांव से ही संबंध रखते हैं। जिनमें से एक युवक बच्चे के परिवार का करीबी था। बताया जा रहा है कि वह युवक बच्चे के पिता के साथ पहले काम कर चुका है। युवक कर्जबंद था। उसने कर्जा उतारने के लिए गांव के ही एक युवक के साथ साजिश रची।डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि 2 आरोपियों को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है…उन्हीने बताया कि बच्चे के अपहरण के बाद आरोपियों ने 10 मिनट के अंदर ही हत्या कर दी थी…डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था…
साजिश रच कर कर्जबंद युवक घर के बाहर खेल रहे रौनक को चीज दिलाने के बहाने कैमरे की नजर से दूर ईशारा कर अपने पास बुलाया। जिसके बाद वह उसे कुछ दूर आगे ले गया। खेत के एक कमरे में ले जाया गया। जहां युवक का साथी भी आ गया। इसके बाद गांव के एक अन्य युवक से घर में चिट्ठी वाला पत्थर घर में फेंकवाया।
वह भी कैमरे की नजर से दूर ही फेंकने के बारे में कहा था। शाम को गांव में पुलिस की संख्या देखकर आरोपी घबरा गए। जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाब में फेंक कर हत्या कर दी.