रीना सिंगला राष्ट्रीय महिला परिषद अम्बाला अध्यक्षा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व जे के पी इंटरनेशनल स्कूल रतनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 जनवरी 2022, बुधवार गणतंत्र दिवस के पावन पवित्र पर्व पर “विशिष्ट लोकोपकारक सम्मान” समारोह संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पहुंचे सभी गणमान्य अतिथियों ने तिरंगा झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उक्त कार्यक्रम में आसपास के 40 गांव के सरपंचों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को विशिष्ट लोकोपकारक सम्मान से सम्मानित किया गया । उक्त कार्यक्रम की विशिष्ट गणमान्य अतिथि कर्नल रामनिवास बेनीवाल ( शौर्य चक्र भारतीय सेना से सम्मानित ) , कर्नल राजेश दहिया भारतीय सेना, राजेश हुड्डा, राहुल गोयल, कृष्ण कुमार मलिक व सुरेंद्र लाकड़ा रहे। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय किसान परिषद से जयवीर रूहिल, राजेश दहिया , आनंद दहिया, विनोद वेदालंकार, नरेंद्र कुंडली , योगेश हुड्डा, अजय गहलावत, डॉक्टर सुनील ढुल, मेधावी रंजन, आशीष वैद्य, सुखबीर सैनी सभी दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे । डॉ मुकेश कुमार, प्रदेश महामंत्री, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हरियाणा प्रदेश व प्रधानाचार्य जेकेपी इंटरनेशनल स्कूल रतनगढ़ ने अपने विचारों से कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज सभी हिंदुओं को जाति व वर्गवाद से ऊपर उठकर एकता का परिचय देना होगा तथा डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया जी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जैसे विशाल संगठन को एक नई दिशा देनी होगी । इन्होंने कहा कि हमें जनसंख्या नियंत्रण कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड,व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाना होगा और हिंदुओं को सशक्त करना होगा यही हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हम सब हिंदुओं को एकजुट होकर काम करना होगा। रामानंद, संयुक्त प्रदेश संगठन मंत्री हरियाणा/पंजाब ने अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिस प्रकार 1944 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा उसी प्रकार आज वर्तमान में तुम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद को समय दो संगठन तुम्हें हिंदू राष्ट्र देगा। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता से दो घंटे का समय देने का संकल्प लिया गया । रीना सिंगला जी राष्ट्रीय महिला परिषद अम्बाला अध्यक्षा जे कहा कि हिंदू राष्ट्र का अभिप्राय बहन बेटियों की सुरक्षा, हिंदू मंदिरों की सुरक्षा, गोवंश की रक्षा, साधु संतों की सुरक्षा, हिंदुओं को रोजगार अर्थात हिंदू ही आगे की कल्पना लेकर के अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल आगे बढ़ रहा है।
2022-01-27