शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा हरियाणा सरकार कर रही बेहतरीन कार्य

इस खबर को सुनें
रिपोर्ट :राकेश भारतीय

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर 20 जून ( राकेश भारतीय ) शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा प्रदेश भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कृषि भूमि की मिट्टी जांच का काम प्राथमिकता के आधार पर करने और चालू वित्त वर्ष में हरियाणा में 25 लाख एक एकड भूमि की मिट्टी जांच करने के निर्देश दिए है। हरियाणा प्रदेश की लगभग प्रत्येक एक एकड कृषि भूमि की जांच कर सॉयल हैल्थ कार्ड बनाए जाएंगे ताकि किसान अनावश्यक फर्टीलाईजर के प्रयोग से बचें और जमीन में जिस तत्व की आवश्यकता हो वही पोषक तत्व डालें, इससे न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति बढेगी बल्कि यह किसानों के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस योजना के तहत सैंपल एकत्र करने और लैब में जांच के काम में कालेज एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को लगाया जाएगा जिससे वे लर्निंग के साथ-साथ अर्निंग भी कर सकेंगे। जिस गांव से सैंपल एकत्र किए जाने हैं, वहां उसी गांव के विद्यार्थियों को यह कार्य दिया जाएगा। मिट्टी जांच, किसान सभा और प्रदर्शनी आदि के माध्यम से किसानों को जागरूक करने की तिथियां निर्धारित करने हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को वर्ष भर का कैलेंडर बनाने के भी निर्देश दिए गए है।
वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों के साथ है व उनके जनकल्याण के लिए नई-नई योजनाओं को लागू कर रही है। किसानों के सायल हैल्थ कार्ड बनने से किसानों को आत्यधिक लाभ होगा व किसानों की उन्नति होगी। भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में डीएपी खाद की कीमत में किसानों को 1200 रुपये प्रति बैग की सब्सिडी प्रदान करके राहत दी है
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे