एथर-450x-इलेक्ट्रिक-का-कलेक्टर-एडिशन-3-दिन-बाद-लॉन्च-होगा,-सिंगल-चार्ज-पर-85km-तक-चलेगा;-गूगल-मैप-जैसे-कई-हाईटेक-फीचर्स-भी-मिलेंगे

एथर 450X इलेक्ट्रिक का कलेक्टर एडिशन 3 दिन बाद लॉन्च होगा, सिंगल चार्ज पर 85Km तक चलेगा; गूगल मैप जैसे कई हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे

इस खबर को सुनें


बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X का कलेक्टर एडिशन 25 सितंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने एथर 450X को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था। इसके दो वेरिएंट एथर 450X प्लस और 450X आते हैं। इसका मेन वेरिएंट ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में आते हैं। कलेक्टर वेरिएंट की कीमत के बारे में अभी डिटेल नहीं मिली है।

एथर 450X के वेरिएंट की कीमत

वेरिएंट कीमत
450X 1.59 लाख रुपए
450X प्लस 1.49 लाख रुपए

बैटरी और रेंज
एथर 450X में 2.9kwh बैटरी पैक दिया है। इसमें 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है, जो 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है। इसमें राइड और ईको के दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। ईको मोड में ये 85 किमी और राइड मोड में 75 किमी तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 85km/h है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।

स्कूटर के अन्य फीचर्स

  • इसके डेशबोर्ड में 7-इंच का टचस्क्रीन स्पीडोमीटर दिया है। ये 1.3GHz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, गूगल मैप्स को सपोर्ट करता है। मोबाइल ऐप की मदद से फोन इससे कनेक्ट किया जा सकता है।
  • इसमें एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल को रिसीव या कैंसल कर पाएगा।
  • इसके साथ होम चार्जर मिलता है। वहीं, कंपनी चार्जर की इंस्टॉलेशन करती है। इसके फास्ट पब्लिक चार्जर की मदद से 10 मिनट में 15km की चार्जिंग हो जाती है। वहीं, पोर्टेबल चार्जर भी उपलब्ध है।
  • इसमें 22 लीटर का बूट स्पेस, फाइंड माय स्कूटर, ऑटो टर्न ऑफ इंडिकेटर्स, साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कंपनी का कहना है कि बैटरी को फुल करके 85Km तक की दूरी तय की जा सकती है

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे