हुड्डा के समय प्रदेश में थी 3D सरकार: अमित शाह

इस खबर को सुनें

हुड्डा सरकार के समय में प्रदेश में थी 3D सरकार: अमित शाह

यमुना टाइम्स ब्यूरो
सिरसा :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिरसा में रैली के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर  जमकर सियासी तीर चलाए तथा हुड्डा सरकार को 3D की सरकार बताते हुए कहा कि मनोहर सरकार ने 3डी को समाप्त किया है ।
यहां पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा  हुडा सरकार 3D सरकार थी…
पहला D – दरबारियों की सरकार थी
दूसरा  D- दिल्ली के दामाद की सरकार थी
तीसरा  D- डीलरों की सरकार थी।
मनोहर लाल खट्टर ने पूरे D को समाप्त कर दिया है।


अमित शाह ने कहा कि
9 साल पहले का भारत याद कीजिए… 12 लाख करोड़ रूपये के घपले-घोटाले कांग्रेस सरकार ने किया। 9 साल पहले आए दिन पाकिस्तान से आतंकवादी घुसकर हमारे जवानों के सर काट कर ले जाते थे, लेकिन मनमोहन और सोनिया सरकार उफ नहीं करती थी।  उन्होंने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने, पाकिस्तान ने फिर से उरी में हमला किया, पुलवामा में हमला किया। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ाने का काम किया।
ये मोदी जी के 9 साल, भारत गौरव के 9 साल हैं, गरीब कल्याण के 9 साल हैं, भारत के उत्कर्ष के 9 साल हैं।   आज कोविड के बाद पूरी दुनिया मंदी के चपेट में है, उस वक्त भारत में मोदी जी की नीतियों के कारण मंदी दस्तक नहीं दे पाई हैं।  ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।अमित शाह हरियाणा की तारीफ करना भी नहीं भूले तथा उन्होंने कहा कि हरियाणा के पहलवान, किसान, पुलिस ,युवा धाकड़ हैं
भारत फिर से विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है देश को अखंडता प्रदान करने में आपका महत्वपूर्ण रोल है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे