कांग्रेस विधायक दल की संपन्न हुई बैठक हाई कमान तय करेगा नेता का नाम

इस खबर को सुनें

*हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग खत्म:ऑब्जर्वरों ने विपक्ष के नेता के लिए वन टु वन बात की; गहलोत बोले- हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे*

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ़ :हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने को लेकर शुक्रवार (18 अक्टूबर) को चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन में विधायक दल की मीटिंग हुई। करीब डेढ़ घंटे चली मीटिंग में ऑब्जर्वर के तौर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद अजय माकन, पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव शामिल हुए।

मीटिंग में ऑबजर्वरों ने सभी विधायकों से विधायक दल के नेता का नाम फाइनल करने के लिए वन टु वन बातचीत कर उनकी राय जानी। मीटिंग के बाद अशोक गहलोत ने कहा- ‘सभी विधायकों से बात कर उनकी राय जान ली है। अब रिपोर्ट हाईकमान को सौंपी जाएगी। हाईकमान की तरफ से ही नाम का ऐलान किया जाएगा।’

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे