गुस्ताखी माफ़ हरियाणा
अपनों पे सितम गैरो पे कर्म -ए मनोहर लाल गुडगाँव के लोगो पे ये जुल्म न कर।
सुना है नया गुरुग्राम बसाया जायेगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। सफारी खोली जाएगी। गुरुग्राम को सिंगापुर बना दूंगा।
पुरानी कहावत याद आ रही है पत्नी को छोड़ प्रेमिका से प्यार। मनोहर लाल जी नया गुरुग्राम तो जब बनेगा तब देखी जाएगी पहले पुराने गुडगाँव जिसका नाम बदलकर आपने गुरुग्राम कर दिया की तो सुध ले लो। वो मूलभूत सुविद्याओं परिवहन, स्वास्थयऔर , सरकारी स्कूलों के लिए तरस रहा है।
गुरुग्राम में सरकारी स्कूलों की जगह प्राइवेट स्कूलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। गुरुग्राम के सिविल अस्पताल पर ध्यान देने की बजाय मेदांता और मैक्स को चमकाया जा रहा है।
मनोहर जी आप सप्ताह में दो दिन गुरुग्राम में रहते हो। कभी दिल्ली के डिज़ाइनर से बनी ब्रांडेड जैकेट उतार कर एक आम नागरिक की तरह चुप- चाप गुरुग्राम का दौरा करो तो आपको असलियत पता चल जाएगी।नए गुरुग्राम की अफवाह फैला कर वहा जिन नेताओं ने जमीने खरीदी है उनकी तो ऐश हो जाएगी।