यमुनानगर में पुरानी रंजिश को लेकर भिड़े दो गुट

इस खबर को सुनें

 

राकेश भारतीय/ यमुनानगर

पुरानी रंजिश को लेकर यमुनानगर के लापरा गांव में दो गुट आमने-सामने हो गए और उन में जमकर खूनी विवाद हुआ। संघर्ष इतना अधिक था कि पुलिस को पूरे गांव को अपने हाथ में लेना पड़ा तथा हर गली में पुलिस के जवान तैनात किए गए।

 

यमुनानगर के छोटा लापरा में दो गुटों की भिड़ंत, लाठी-डंडे और पत्थर चले

आपसी रंजिश में भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष, लाठी डंडे और गांडसियो से एक दूसरे पर किया हमला,गांव में मचा हड़कंप

झगड़े के दौरान महिलाओं ने भागकर बचाई जान, गांव में दहशत का माहौल

 

छोटा लापुरा गांव बना पुलिस छावनी, हर गली में तैनात जवान

गांव में तैनात भारी पुलिस बल, उपद्रवियों की पहचान में जुटी टीमें

पुलिस ने घर-घर की तलाशी ली, संदिग्धों को किया राउंडअप

दोनों पक्षों में चली लाठियां और पत्थर, 8 से 10 लोग घायल होने की सूचना

गांव में तनाव, पुलिस ने हालात पर पाया काबू

छोटा लापुरा की गलियों में दहशत, लोग घरों में कैद

झगड़े में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जारी, CCTV खांगले जा रहें है और चश्मदीदों के बयान पर कार्रवाई जारी।

यमुनानगर पुलिस कप्तान कमलदीप गोयल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे