चंडीगढ़ में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

इस खबर को सुनें

यमुना टाइम्स ब्यूरो

चंडीगढ़ : पहलगाम में हुए हिंदुओं के नरसंहार को लेकर जहां देशभर में पकिस्तान के विरुद्ध गुस्सा है वही चडीगढ़ में एक युवक  ने पकिस्तान जिंदाबाद के नरे लगाये तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी जमकर धुलाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया।

 

 

 

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश भर में शोक और आक्रोश है। देशवासियों में पाकिस्तान के खिलाफ उबाल है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं जगह-जगह दुश्मन मुल्क के खिलाफ प्रदर्शन, रोष मार्च और विरोध किया जा रहा है।

दूसरी तरफ पंजाब-हरियाणा की राजधानी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। यह घटना चंडीगढ़ के दिल कहे जाने वाले सेक्टर-17 की है। यहां पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों की तरफ से वीरवार को प्रर्दशन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। मौके पर मौजूद सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार और सेक्टर-17 नीलम चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने तुरंत उस युवक को हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी उदयपाल मौके पर पहुंचे। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाला युवक पंजाब के मोहाली के खरड़ का रहने वाला है।

मामले में पूर्व पार्षद और वकील सतिंदर सिंह ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। सेक्टर-17 प्लाजा में हिंदू संगठनों और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रर्दशन किया जा रहा था। इस दौरान अचानक एक युवक आया और पहले प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन में पहुंचा। वहां उसने कहा कि वह पाकिस्तान का नाम न लें। जो लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, उन्हें ऐसा करने से मना किया। युवक ने यह भी कहा कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से उसके दिल में दर्द होता है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे