“
SP करनाल गंगा राम पुनिया ने CIA इंचार्ज असंध रहे मनदीप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। हत्या के मामले में आरोपियों को बचाने के लिए ₹37 लाख की रिश्वत लेने का आरोप। असंध CIA इंचार्ज रहे मनदीप सिंह और हेड कांस्टेबल ऋषि पर आरोपियों के नाम निकालने का आरोप। बीच के किसी व्यक्ति के पास पैसा रखा गया और आरोपियों ने ही की शिकायत। फिलहाल दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है और DSP ने जांच शुरू कर दी है। मामला बीते 12 मार्च 2025 को असंध के मानपुरा गांव में एक घर पर ह*मला हुआ था जिसमें की एक महिला की मौ*त हो गई थी।
SP करनाल गंगा राम पुनिया प्रेसवार्ता में कहा कि जो भी सरकारी कर्मचारी है उसकी जिम्मेदारी है कि वो निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से काम करे, तो यदि कानून के खिलाफ जा करके या कानून से परे जा करके यदि कोई इस प्रकार की गतिविधि को अंजाम देता है या करता है तो कानून सभी के लिए सम्मान है निश्चित ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।