खनन माफिया पर ईडी की नकेल माफिया में हड़कंप

इस खबर को सुनें

बिग ब्रेकिंग

यमुनानगर( राकेश भारतीय )यमुनानगर के बल्ले वाला जॉन में ईडी और SIT की दस्तक से खनन माफिया में हड़कंप

खनन जोन में ट्रक पर सवार होकर घूमी SIT

खनन जोन में हिस्सेदार प्लाईवुड फैक्ट्री के एक व्यवसायी के यहां भी थमाया नोटिस

करोड़ों के लेनदेन में हेरा फेरी करने के साथ-साथ अवैध खनन से जुड़े मामले में पहुंची थी ईडी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे