पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए जो पौधे किए वितरित

इस खबर को सुनें

पंजाब के प्रमुख समाजसेवी संदीप सिंह धोला ने ग्राम पंचायत कमाना को 100 से भी ज्यादा छायादार पौधे किए भेंट

पर्यावरण को बचाने को लेकर ली शपथ

रतिया (सुनील कुमार )

पंजाब के प्रमुख समाजसेवी संदीप सिंह धोला ने आज ग्राम पंचायत कमाना को 100 से भी ज्यादा छायादार पौधे भेंट किए संदीप सिंह समाजसेवी ने बताया कि वह बचपन से ही पर्यावरण के लिए काम करते आ रहे हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को लेकर वह बचपन से ही छायादार व फलदार पौधे लगाते आ रहे हैं और जो भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान निभाता है उनको वे इसी तरह छायादार पौधे भेंट करते आ रहे हैं


जिसके चलते आज उन्होंने ग्राम पंचायत कमाना को 100 से भी ज्यादा छायादार पौधे भेंट किए हैं ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। समाजसेवी संदीप सिंह धोला की तरफ से आज ग्राम पंचायत कमाना व गांव के नौजवान सदस्यों को पर्यावरण को स्वच्छ व पर्यावरण को बचाने को लेकर शपथ भी दिलवाई। वही ग्राम पंचायत कमाना के सरपंच व पंचायत द्वारा पंजाब से आए समाजसेवी संदीप सिंह धोला का स्वागत किया। और वही गांव की ग्राम पंचायत ने समाजसेवी संदीप सिंह को विश्वास दिलाया कि वह और भी बढ़-चढ़कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करेंगे और इनका रखरखाव भी करेंगे। इस मौके पर डेरा बाबा मस्तराम के मुखी संत बाबा निर्मल सिंह सरपंच परशोतम सिंह, जगतार सिंह, सुखी, बाबू, बलकार, आशु, गुरप्रीत, प्रितपाल सिंह, गुरदीप, बंटी, गांव के नौजवान सदस्य व गांव की पंचायत मौजूद रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे