अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

इस खबर को सुनें

यमुना टाइम्स ब्यूरो
यमुनानगर ( राकेश भारतीय) अग्रवाल महिला संगठन की टीम की महिलाओं ने चाँदपुर स्थित सरकारी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की संस्थापिका पूर्व पार्षद अनिता जैन जीने की ।इस कार्यक्रम में संगठन की तरफ़ से स्कूल को सैनिटरी पैड्स वेंडिंग मशीन उपलब्ध करवाई गई ताकी महावीरी के दिनों में स्कूल में ही रह रही छात्राओं को पैड मुहैया करवाई जा सके ताकि उन्हें उन दिनों में कोई दिक़्क़त का सामना न करना पड़े ।कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए संगठन की प्रधान रीतू गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि यह कितना ज़रूरी है कि हम माहवारी के दिनों में स्वयं को साफ़ सुथरा रखें व कपड़े की जगह सेनेटरी पेड

का उपयोग करें जो कि विद्यालय परिसर में ही उनके लिए उपलब्ध हैं ।साथ ही उन्होंने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि यह कोई भी शर्म का काम नहीं है आप केवल उन दिनों में सेनेटरी पैड ही इस्तेमाल करें ताकि आप का स्वास्थ्य ठीक रहे नहीं तो इस लापरवाही के बहूत ख़तरनाक नतीजे हो सकतेहैं।सेनेटरी पैड न उपयोग करके महिलाएँ अपने जीवन को ख़तरे में डाल रही है ।इस से यूरीन इंफेक्शन ,यूटरस इंस्पेक्शन ,हैपेटाइटिस B यहाँ तक कि कैंसर तक होने की संभावनाएं बढ़ रही है ।

इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अपने आस पास सफ़ाई रखें तथा सेनेटरी पैड का उपयोग करें ।इस कार्यक्रम में आने पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका ने संगठन की महिलाओं का धन्यवाद किया ।इस कार्यक्रम में संगठन की मिनी,अंजू अग्रवाल ,पूनम ,प्रवीण, रमा बंसल ,मंजू गुप्ता ,अंजू ककड इत्यादि उपस्थित रहे |

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे