सहारनपुर :बसपा के पूर्व एमएलसी महमूद अली को अदालत में किया पेश, भेजा गया जेल
पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी इकबाल बाला के भाई
पूर्व एमएलसी महमूद अली उर्फ एमडी का फोटो सहारनपुर पुलिस ने जारी किया है। फोटो थाना मिर्जापुर का जहां एक ज़माने में इस परिवार की तूती बजती थी। बसपा सरकार में इस परिवार की हनक ऐसी थी कि ये लोग जो चाहते थे वो करते थे। इनके लिए कोई कायदा कानून नहीं होता था बल्कि यही तय करते थे यहां कौन डीएम-एसएसपी रहेगा। लेकिन वक़्त बलवान है और इसी थाने में इन पर कई मुकदमे दर्ज हुए और 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद अब इसी मिर्जापुर थाने में महमूद को आम मुजरिम की तरह खड़ा कर फोटो खींचकर पुलिस ने जारी किया है, इससे पहले इसके भाई इनामी खनन माफिया हाजी इकबाल के तीन बेटे भी जेल जा चुके हैं,अब चाचा-भतीजे सहारनपुर जेल में एक साथ कैद हैं।