इस खबर को सुनें

जानो सरकार की योजनाएं भाग 1

 

यमुना टाइम्स एक न्यूज़ पोर्टल और डिजिटल ब्रेकिंग समाचार पत्र ही नहीं समाज का दोस्त भी है। समाज में शामिल हर वर्ग के लोगों को उनके हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के विषय में बताने के लिए हम आज से एक सीरीज शुरू कर रहे हैं। आशा है आप सब इसे पसंद करेंगे और इन योजनाओं को उस वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिन तक यह योजनाएं पहुंचनी चाहिए।

 

एम मातृ वंदना योजना
मां और शिशु का खास ख्याल रखने के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी, 2017 को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लॉन्च किया। इस योजना की सफलता का अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि 3 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इसका लाभ उठा चुकी हैं। मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को सरकार की ओर से पोषण के लिए 5000 रुपये दिए जाते हैं। यही नहीं अगर दूसरी बार मां अगर बेटी को जन्म देती हैं तो खाते में 6000 रुपये आएंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे