बदतमीज है यमुनानगर का DPRO:: प्रैस क्लब

इस खबर को सुनें

 

डीपीआरओ ऑफिस में लगा रहता है बाहरी लोगों का जमावड़ा,मीडियाकक्ष के कंप्यूटर बंद ,प्रिंटर नहीं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं प्रैस क्लब ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

 

बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह :पत्रकारों का आरोप फोर्थ क्लास इंप्लाइज भी कर रहे हैं मनमानी

जिला लोक संपर्क अधिकारी यमुनानगर के खिलाफ लामबंद हुए पत्रकार, अधिकारी पर मनमानी का लगाया आरोप

यमुना टाइम्स ब्यूरो

यमुनानगर ( पवन शर्मा ) यमुनानगर के जिला लोक संपर्क अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पत्रकारों ने आज एक शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और निदेशक पब्लिक रिलेशन हरियाणा के नाम भेजते हुए आरोप लगाया है कि जिला लोक संपर्क अधिकारी अपनी मनमानी पर उतारू है और पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का सामान्य नहीं रखता, अपनी शिकायत में पत्रकारों ने लिखा है कि प्रदेश सरकार प्रदेश में पत्रकारों का पूरा मान सम्मान कर रही है और इसी मान सम्मान के चलते पत्रकारों के बैठने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में मीडिया सेन्टर बनाये हुए हैं, और यमुना नगर में भी मीडिया सेन्टर बना हुआ है लेकिन सर्दी के चलते आजकल अक्सर पत्रकार मीडिया सेन्टर के बाहर धूप में बैठ जाते हैं लेकिन आज दिनांक 15 जनवरी को जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए पत्रकारों के बाहर बैठने पर पाबन्दी लगा दी गयी है, और पत्रकारों को चाय पानी का प्रबंध करने

के लिए रखे गए कर्मचारी नरेश कुमार को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं की बाहर लॉन में कोई भी कुर्सी नहीं लगाई जाएगी और पत्रकारों को बाहर बैठने की इजाजत नहीं है।  आज जब पत्रकार जिला लोक संपर्क अधिकारी डॉ मनोज के कार्यालय में इस संबंध में जानकारी लेने पहुंचे तो अधिकारी अपनी चेयर पर उपस्थित नहीं थे लेकिन वहां उपस्थित एपीआरओ मनोज पांडे के साथ ही अपना रोष जताया , जिस पर मामले को बढ़ता हुआ देख एपीआरओ मनोज पांडे ने पत्रकारों को समझा बुझा कर शांत किया और मीडिया सेन्टर में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश सैनी को पत्रकारों के लिए कुर्सियां बाहर लगाने को कहा तो नरेश सैनी नें एपीआरओ मनोज पांडे की बात को दरकिनार करते हुए कुर्सियों को बाहर रखने से यह कह कर साफ मना कर दिया डीआईपीआरओ ने बाहर कुर्सियां बाहर रखने से मना किया हुआ है इसलिए मैं आपके आदेश नही मानता इस सारे प्रकरण पर कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट सतबीर पत्रकारों के बैठने के लिए बाहर कुर्सियां लेकर आए।
पत्रकारों ने इस संबंध में जो मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है उसमें आगे लिखा है कि यमुना नगर के सभी पत्रकार उपरोक्त जिला लोक सम्पर्क अधिकारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेश की कार्यप्रणाली से बहुत आहत और नाराज़ है, पत्रकारो का आरोप हैं की इस लोक सम्पर्क अधिकारी का यमुना नगर के पत्रकारों के साथ उचित तालमेल भी नही है, पत्रकारों ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि मीडिया सेन्टर में सरकार द्वारा पत्रकारों के न्यूज़ समाचार भेजने के लिए रखे गए कंप्यूटर भी काफी समय से खराब हैं और खराब कंप्यूटर बारे शिकायत भी कई बार लोक संपर्क अधिकारी को दी गई है लेकिन उस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। Dpro पत्रकारों से प्रेम पूर्वक बात करने की बजाए बदतमीजी से बात करते हैं । शिकायत में यह भी बताया गया है कि लोक संपर्क अधिकारी के ऑफिस में बाहरी व्यक्ति बैठे रहते हैं क्योंकि यह यमुना नगर के ही रहने वाले हैं सभी पत्रकार इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए इनका यमुना नगर से स्थानांतरण किसी दूर दराज के इलाके में करने की मांग करते हैं । किसी अन्य जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को यमुनानगर में नियुक्ति करने की मांग करते हैं।

जिला लोक संपर्क अधिकारी के तुगलकी फरमान की जिला यमुनानगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह लकी, महासचिव हरीश कोहली ने कहा है कि जिला लोक संपर्क अधिकारी का दायित्ताव होता है कि वह सरकार, अधिकारियों और पत्रकारों के बीच एक सेतु का काम करे लेकिन मौजूदा लोक संपर्क अधिकारी पत्रकारों के साथ ही बदतमीजी से पेश आता है। पत्रकारों के साथ इस तरह की हिटलरशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे