पत्रकारों को वितरित की गई दस दस लाख की पॉलिसी

इस खबर को सुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को पूरा कर रही है मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन – हरविंद्र कल्याण

दैनिक जगत क्रांति के प्रधान संपादक अरुण भाटिया को मिला सर्वोच्च पत्रकारिता पुरस्कार

यमुना टाइम्स ब्यूरो

करनाल : करनाल की कर्ण लेक के सभागार में मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन (रजि.) द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें एमडब्ल्यूबी के तत्वाधान में आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ तथा मीडिया से जुड़े 350 साथियों को 10-10 लाख के टर्म इंश्योरेंस एवं एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी का वितरण भी किया गया।­ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण पहुंचे थे। जिनका संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी, महासचिव सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल व कोषाध्यक्ष तरुण कपूर द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। हालांकि किसी महत्वपूर्ण मीटिंग का एकाएक संदेश आने के कारण हरियाणा के सोशल जस्टिस कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समय पूर्व ही पहुंचे थे और कुछ देर तक कार्यक्रम में उपस्थिति देकर लौट गए। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, मुख्य वक्ता के तौर पर विधायक पवन खरखोदा, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्रे, दैनिक जगत क्रांति के प्रधान संपादक के प्रतिनिधि, गुडगांव मेल के प्रधान संपादक यादराम बंसल व पूर्व कुलपति डॉ. चतर सिंह जी ने कार्यक्रम में पहुंच कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भारी कोहरे के बावजूद प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों वरिष्ठ व युवा पत्रकार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ साथ सदस्यता कार्ड कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के हाथों दिलवाए गए। साथ ही तीन वरिष्ठ पत्रकारों को अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारिता अलंकार अवार्ड तथा पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सामने आ रही परेशानियों -चुनौतियां तथा सुंदर समाज के निर्माण में पत्रकारों की क्या और कैसी भूमिका होनी चाहिए, इससे संबंधित एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी द्वारा एक मांग पत्र भी हरियाणा विधानसभा स्पीकर तथा कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को सौंपा गया। जिसमें पत्रकारों के कल्याण हेतु इन मांगों पर विधानसभा स्पीकर, विधायको तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सेक्रेटरी द्वारा मुख्यमंत्री के सामने मजबूत वकालत करने की बात कही है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने संबोधन के दौरान संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी से अपनी 35 साल पुरानी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति के इस लंबे सफर में हर मौके पर हर मोड़ पर मीडिया का एक महत्वपूर्ण रोल देखा है।

 

किस प्रकार से पत्रकार एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण और बड़ा योगदान देता है और संघर्ष के इस दौर में वह अपनी निजी जरूरतों का भी ध्यान नहीं दे पाता। मुझे बहुत अधिक पत्रकारों का हमेशा सहयोग मिला है और मीडिया को बहुत नजदीक से देखा समझा भी है।

पत्रकार जिस प्रकार से अपने दायित्वों को निभाते हैं सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी व्यक्तिगत परेशानियों के बावजूद अपने कार्य पर निडर भाव से आगे बढ़ता है, यह पत्रकार वर्ग के अलावा कोई और नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुत बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था है और लोकतंत्र के चार पिलर में से पत्रकारिता चौथा स्तंभ है। देश – प्रदेश के भविष्य निर्धारण के लिए जहां नीति निर्माण होता है, योजनाएं बनाई जाती हैं या फिर उनकी समीक्षा होती है, उन कार्यों को आम जनता तक पहुंचने का सबसे महत्वपूर्ण साधन मीडिया है, यह अधिकार इन्हें प्राप्त है। चाहे कोई विधायक हो, मंत्री हो, विधानसभा अध्यक्ष हो, अधिकारी हो या फिर मीडिया हो सभी का एक दायरा सुनिश्चित है। सभी का एक ही काम है जनहित -समाज हित- प्रदेशहित और देशहित।

 

मुख्यमंत्री रहने के दौरान माननीय मनोहर लाल जी ने बहुत सी बातों को आगे बढ़ाया। सबका साथ सबका विकास सबके प्रयास के उद्देश्य से मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का रुख मीडिया के प्रति बेहद सहयोगात्मक है। उन्होंने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर पत्रकार के सामने कोई परेशानी आती है, दुर्घटना घटती है तो परिवार बेहद परेशानी में आ जाता है जिस प्रकार से इस संस्था ने सैकड़ो साथियों की टर्म एवं एक्सीडेंटल पॉलिसी करवाई है, यह एक बेहतरीन सोच का एक उदाहरण है। यह एक सार्थक सोच है, सार्थक कदम है और इसी प्रकार की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की होती है। समाज में अभावग्रस्त व्यक्ति जिसे आवश्यकता की जरूरत है उस तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना अगर फिर भी जरूरत है तो समाज के जरिए उसकी मदद करना। संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी का धन्यवाद करते हुए कल्याण ने कहा कि जो भी विषय उनके सामने मांग पत्र के माध्यम से रखे गए हैं उस पर अवश्य मुख्यमंत्री के सामने मजबूती से बात रखकर मनवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी।

 

कार्यक्रम में बुलाया मै बेहद सौभाग्यशाली हूँ : बेदी

बेहद व्यस्तता और समय का अभाव होने के बावजूद
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के तारीफ करते हुए कहा कि संस्था के इस कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया इसके लिए वह बेहद सौभाग्यशाली हैं। यह संस्था वास्तव में पत्रकारों के कल्याण की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। किस प्रकार से एक संस्था- एक संगठन अपने सदस्यों को लाभ पहुंचा सकती है, दिलवा सकती है, यह संस्था इसका एक बड़ा उदाहरण है। संस्था के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण हेतु कई बड़े फैसले हमारी सरकार ने लिए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सामने जब-जब मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन द्वारा कोई भी डिमांड रखी गई है उस पर गंभीरता हमारी सरकार ने दिखाई है। क्योंकि एक सही तरीके से सही समय पर संस्था ने एक मजबूती के साथ पत्रकारों के कल्याण की बात रखी है और हमारे पूर्व मुख्यमंत्री मौजूदा कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल जी ने एक बड़ा उदाहरण पूरे देश में स्थापित करते हुए इस वर्ग के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की और हमारी सरकार ने ही इसे 10000 से 15000 किया है और इस मांग पत्र के माध्यम से जो मांग मेरे सामने रखी गई है मैं मुख्यमंत्री जी के सामने विशेष आग्रह करते हुए पत्रकारों के हितों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर अवश्य लड़ूंगा और जिस प्रकार के विचार -स्वभाव और सोच हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी की है मुझे पूरी उम्मीद है कि इन मांगों पर जल्द ही मोहर लग जाएगी।

संस्था की कार्यशैली वास्तव में बेहद सकारात्मक और सहयोगात्मक है : आनंद

करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन एक सच्चे संगठन के दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों को बहुत सी जगह मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे तत्व भी पत्रकारिता के आड़ में समाज को बदनाम करने की कोशिश में रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस समाज को सुगन्धित करने में पत्रकार वर्ग का एक बहुत बड़ा दायित्व है। आमतौर पर पहले नेताओं के प्रति लुटेरा चोर जैसी धारना लोगों के मन में बनी हुई थी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस धारणा को दिलों से धो दिया है और हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि उनकी तरह बने, उनकी तरह काम करें। इसी प्रकार से अगर कहें कि पत्रकार खास तौर पर वह लोग जो पहली बार विधायक बने हैं उनका गाइडेंस बनने का काम करें। हमारा सहयोग करें ताकि हम अपने काम को उत्कृष्ट तरीके से कर सकें। सच का आईना सरकार और समाज को केवल पत्रकार ही दिखा सकता है और उसमें पत्रकारों को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में आना चाहिए। उन्होंने एसोसिएशन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में पत्रकार वर्ग को ऐसी संस्था की जरूरत थी।

 

केवल सच्चा और अच्छा दिखाएं यह अच्छे समाज की जरूरत है : पवन खरखोदा

इस मौके पर अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक पवन खरखोदा ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में करण की नगरी के पावन पवित्र धरा पर सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था के इस कार्यक्रम में पहुंचकर बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है। पत्रकारों के सामने जो चुनौतियां हैं दिन-रात अथक मेहनत करके समाज को नई दिशा देने का कार्य पत्रकार करते हैं। इस संकल्प का कोई विकल्प नहीं है और जहां विकल्प नहीं होता वहां जीत सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा उजागर करने के लिए एक बेहद जागरूक संगठन की बड़ी आवश्यकता होती है। समय-समय पर समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकार अपनी मूलभूत आवश्यकताओं और जरूरतों से दूर होता नजर आ रहा था, लेकिन इस संस्था के कार्यशैली को देखकर काफी संतुष्ट हुआ हूं और एक विधायक के रूप में जब-जब मेरी जरूरत इस संस्था को होगी कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ में खड़ा रहूंगा और यह संगठन एक नई ऊंचाई के शिखर तक पहुंचे ऐसी परमपिता परमात्मा से कामना करता हूं। उन्होंने पत्रकारों से एक निवेदन करते हुए यह भी कहा कि आप जो भी दिखाएं सच्चा और अच्छा दिखाएं यह अच्छे समाज के लिए बेहद जरूरी है।

पत्रकार वर्ग की सेवा में हमेशा अग्रसर भूमिका में रहा हूं : अत्रेय

मुख्यमंत्री हरियाणा के फिर से मीडिया सेक्रेटरी बनाए गए प्रवीण अत्रे की उपस्थिति भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। उन्होंने मंच संबोधित करते हुए कहा कि मैं मीडिया वेल बीइंग एसोसिएशन का तहे दिल से धन्यवादी हूं संस्था के दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने तथा पत्रकारों से रूबरू होने का अवसर मेरे लिए बेहद सौभाग्यशाली है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी ने जिस प्रकार से पत्रकारों के कल्याण को लेकर कई बड़े फैसले लिए और अब मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी इस पथ पर अग्रसर है और मुझे सरकार की बात जनता तक आपके माध्यम से पहुंचाने तथा आप लोगों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाने का यह अवसर फिर से मिला यह सब आप लोगों के सहयोग के कारण हुआ है। कैशलेस मेडिकल सुविधा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा लगभग तय हो चुकी है और यह जल्द ही क्रियान्वित हो जाएगी। उन्होंने संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब भी मेरे पास आते हैं केवल मीडिया के किसी साथी या पत्रकार समाज की किसी समस्या को लेकर आते हैं। एफआईआर होने पर पेंशन की सुविधा न मिल पाने की समस्या के समाधान का मुख्य श्रेय भी चंद्रशेखर धरणी को जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने पहले पेंशन की व्यवस्था की और फिर पत्रकारों के कल्याण में इस पेंशन को 10 से 15000 किया, यह केवल भाजपा की सरकार में संभव है। उन्होंने पत्रकारों को समाज का सच्चा प्रहरी बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में आपका रोल बेहद महत्वपूर्ण है। जब-जब किसी भी तरह से पत्रकार वर्ग की सेवा का मौका मिला है हमेशा अग्रसर भूमिका में रहा हूं और इन सभी डिमांड्स को लेकर मुख्यमंत्री के सामने एक विशेष आग्रह अवश्य करूंगा और मुख्यमंत्री बेहद समर्पित भाव से हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं और पत्रकारों के लिए भी यह फैसले अवश्य होंगे ऐसी कामना करता हूं।

सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

सरकार के प्रतिनिधियों को संस्था द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में पत्रकारों के कल्याण हेतु कई डिमांड्स रखी गई। जिसमें पत्रकारों तथा उनके परिवारों के लिए कैशलैस इलाज की सुविधा जोकि घोषणा भी हो चुकी है, तुरन्त प्रभाव से उसकी अधिसूचना जारी करने की मांग की गई। विकलांग सक्रिय पत्रकारों को हरियाणा सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की शुरूआत करे। सरकार गंभीर बीमारी से जूझ रहे पत्रकारों के लिए कोई व्यवस्था करे। उनका जीवन भी बचाना लक्ष्य हो। इसी प्रकार से सरकार को कैंसर, किडनी फेलियर जैसे मामलों में पत्रकार को आर्थिक मदद कर जीवन यापन में सहयोग करने की पहल करनी चाहिए। इसके अलावा पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट, मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का मुख्यालय पंचकूला में बनाने के लिए सस्ती दर पर एक कनाल का प्लाट उपलब्ध कराया जाए। पत्रकारों की पेंशन राशि जो 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करने के साथ ही मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों को सीए प्रमाण पत्र के आधार पर (जैसा कि पहले होता था) मान्यता प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रावधान शुरू किया जाना चाहिए। धरणी ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही सालाना 4 हजार किलोमीटर की फ्री यात्रा को अनलिमिटेड किया जाना चाहिए। सरकार की ओर से घोषित की गई हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने सुविधा को भी जल्द क्रियांवित किया जाना चाहिए। हरियाणा में मान्यता प्रदान करने वाली कमेटी का जल्द गठन किया जाना चाहिए और उसमें मीडिया वेलबिंग के दो सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए। साथ ही डिजिटल मीडिया में मान्यता देने के नियमों का सरलीकरण किया जाए और सोशल मीडिया के लिए भी नियमावली तय की जाए। इसके अलावा पत्रकारों की पेंशन के लिए आयु 58 वर्ष निर्धारित की जानी चाहिए।

 

उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान

इस मौके पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण के हाथों संस्था द्वारा भिवानी जिला के पत्रकार नितिन वालिया को लाला जगत नारायण अवार्ड, कुरुक्षेत्र से दैनिक ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार विनोद जिंदल को पत्रकारिता रत्न अवॉर्ड व शाहबाद मारकंडा से पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार रणजीत गुप्ता को पत्रकारता अलंकार अवार्ड दिलवाया गया। साथ ही सम्मान स्वरूप एक आँशिक सहयोग रूपी चेक भी इन सम्मानित पत्रकारों को संस्था द्वारा निजी कोष से दिया गया। एसोसिएशन उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि संगठन हर वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साथियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित करता है। भले ही वे किसी भी संगठन से जुड़े हो। बता दे की भिवानी के युवा नितिन वालिया हरियाणा वाटिका, वाटिका टाइम्स सहित तीन अखबारों का संचालन कर मीडिया जगत में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इसी प्रकार से शाहाबाद मारकंडा के लगभग 75 वर्षीय वयोवृद्ध रणजीत गुप्ता प्रतिष्ठित अखबार पंजाब केसरी तथा ट्रिब्यून में तकरीबन 4 दशकों से भी अधिक समय से सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे ही विनोद जिंदल भी दैनिक ट्रिब्यून में कई दशकों से पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय भूमिका अदा कर रहे हैं।

प्रदेश के सैकड़ों पत्रकारों ने पहुंच बढाई कार्यक्रम की शोभा

इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से पत्रकार पहुंचे थे। सुबह बेहद घने कोहरे के कारण इतनी उपस्थिति की उम्मीद नहीं थी बावजूद इसके कार्यक्रम में बेहद वरिष्ठ और बुजुर्ग पत्रकार भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में खेमचंद, अमित शर्मा, पवन चोपड़ा, तरुण कपूर, संजय सिंह, विकेश, मनीष कुमार, ललित शर्मा, राजकुमार शर्मा, मनजीत कौर, लोकेश दत्त मेहता, रवि पाहुजा, बलराम सैनी, राजीव ऋषि, अशोक अग्रवाल, भगत सिंह, समीर सैनी, मनी सहगल,नअनिल शर्माज़ तरुण शर्मा, मदन आजाद, सतनाम सिंह, रंजीत गुप्ता, सुदेश कुमार, जगजीत शर्मा, नरेश कुमार, संदीप कुमार, कुलदीप सैनी, अनिल कुमार पवन कुमार, पुराण शर्मा, सुखविंदर कौर, अवतार सिंह, मदन बरेजा, डॉ सुरेश मलिक, अशोक कुमार, विकास कपूर, रवि राजन, अशोक राघव कपूर, मीनू, संजीव चौहान, राजकुमार अशोक कुमारज़ रमाकांत शर्मा, सौरभ सुमन भटनागर विनोद कुमार, बलविंदर कुमार, कर्मवीर पन्नू शिवचरण तंवर शिवचरण राणा प्रमोद कौशिक गुंजन, सुदेश अनेजा इत्यादि सैकड़ो संक्रमों में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजन समिति के चेयरमैन केसी आर्य व डिप्टी चेयरमैन दीपक मिगलानी समेत सभी सदस्यों की मेहनत से कार्यक्रम की सफलता पर अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने सभी को बधाई दी।

 

संस्था के गठन का उद्देश्य मात्र पत्रकारों का कल्याण था, है और रहेगा : धरणी

यह संस्था किसी की बापौती नहीं : धरणी

इस कार्यक्रम के दौरान आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । साथ ही एसोसिएशन की ओर से 351 पत्रकारों को संस्था की ओर से मुफ्त टर्म व एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी भी वितरित की गयी। संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी ने बताया कि एमडब्ल्यूबी पिछले तीन साल में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, चंडीगढ़ में पूर्णत सक्रिय है और सभी स्थानों पर प्रांतीय इकाईयां गठित है। 780 पत्रकारों का हरियाणा में और उत्तर भारत में 1300 के करीब पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की पॉलिसी मुफ्त आवंटन करवा चुकी है। संस्था की ओर से 20 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद विभिन्न पत्रकारों या उनके परिवारों को अस्पताल में उपचाराधीन होने, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट रोग से ग्रस्त होने व अन्य बीमारियों के लिए मदद कर चुकी है। उत्तर भारत में यह एकमात्र संस्था है, जो पत्रकारों की बिना किसी शुल्क के अपने स्तर पर आर्थिक मदद करती है। संस्था की ओर से किसी भी कार्य के लिए एक भी पत्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। उन्होंने कहा कि संस्था के गठन का उद्देश्य मात्र पत्रकारों का कल्याण था, है और रहेगा। कोरोना काल के दौरान जब स्वयं पत्रकारों व उनके परिवारों को ही स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा था, आर्थिक रूप से परेशानी से पत्रकार जूझ रहा था, उस वक्त अपने सभी मजबूत साथियों के सलाह मशवरे से इस संस्था का गठन हुआ था और आज तक हम केवल पत्रकारों के हितों की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जिसमें सरकार के प्रतिनिधियों का और पत्रकार साथियों का विशेष योगदान मिल रहा है। जिस कारण से ही संस्था लगातार अपने पंखों का विस्तार करती जा रही है। मंच पर संबोधन के दौरान चंद्रशेखर धरनी ने यह साफ किया कि यह संस्था किसी की बपौती नहीं है जो भी साथी संस्था में अपने विशेष सहयोग दे देना चाहता है या फिर कोई सुझाव देना चाहता है या किसी पद पर रहकर सेवा करना चाहता है तो उसे आगे आना चाहिए। संगठन उसके साथ खड़ा दिखेगा। हम निस्वार्थ सेवा के उद्देश्य से आगे बढ़ रहे हैं हमने पत्रकारों के सामने आने वाली आए दिन समस्याओं को देखते हुए कानूनी प्रकोष्ठ का भी गठन किया है ताकि कानूनी रूप से मदद के लिए हमारे वकील पत्रकारों के लिए निशुल्क लड़ाई लड़ सकें। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित व्यक्तियों तथा पत्रकारों का विशेष आभार भी प्रकट किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे